Sirsa News: सिरसा जिले में नहरबंदी से सूखे जलघर, सर्दी में भी गहराया पेयजल संकट
Movie prime

Sirsa News: सिरसा जिले में नहरबंदी से सूखे जलघर, सर्दी में भी गहराया पेयजल संकट

सिरसा जिले में भाखड़ा नहरबंदी के चलते रोड़ी क्षेत्र में पानी का संकट गहराता जा रहा है। गांवों में पीने के पानी की किल्लत से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। लोगों को पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। इसी तरह सिरसा जिले के रोड़ी क्षेत्र सहित कालांवाली और डबवाली एरिया में भाखड़ा नहरबंदी का समय बढ़ने से पानी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। पानी छोड़े जाने की पहले तय तारीख 26 नवंबर थी।
 
SIRSA NEWS

Sirsa News: सिरसा जिले में भाखड़ा नहरबंदी के चलते रोड़ी क्षेत्र में पानी का संकट गहराता जा रहा है। गांवों में पीने के पानी की किल्लत से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। लोगों को पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। इसी तरह सिरसा जिले के रोड़ी क्षेत्र सहित कालांवाली और डबवाली एरिया में भाखड़ा नहरबंदी का समय बढ़ने से पानी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। पानी छोड़े जाने की पहले तय तारीख 26 नवंबर थी। जिसे बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया लेकिन अब 2 दिसंबर का दावा किया गया था। अब वह भी बीत जाने के बाद पीछे से भाखड़ा नहरों में अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है।

अधिकारियों का कहना है कि रात को छोड़ा जा सकता है। क्षेत्र में खेती के साथ-साथ शहरों और गांवों में पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। नहरबंदी के कारण लोगों को सर्दी के मौसम में भी मोलभाव कर पानी खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भाखड़ा नहर से मिलने वाला पानी रोड़ी व कालांवाली क्षेत्र और डबवाली सहित सिरसा जिले के सभी ग्रामीण इलाकों के लिए जीवन रेखा के समान है।

ट्यूबवेलों का पानी मिल रहा सप्लाई: ग्रामीण

ग्रामीणों साहब राम, धर्मपाल, ओम प्रकाश, रामस्वरूप, जगदीश कुमार, राजाराम ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत ध्यान देने की अपील की है। उनका कहना है कि नहर में पानी न आने से क्षेत्र के अधिकतर जलघरों में पानी की टंकियां बिल्कुल सूख चुकी है और नहरी पानी की सप्लाई लगभग ठप हो गई है। ट्यूबवेलों के सहारे ही जलघरों से पानी की सप्लाई दी जा रही है। पीने योग्य नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आज कल में आ जाएगा पानी

सिंचाई विभाग सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीओ नरेश का कहना है कि भाखड़ा नहर की मरम्मत का काम इस बार बड़े एरिया में था और यह जरूरी भी था। इसलिए नहर को 26 नवंबर के बजाय 7 दिन और बढ़ाकर 2 दिसंबर को चालू किए जाने की संभावना थी। अभी तक पानी छोड़ा नहीं गया लेकिन संभावना पूरी है। आज-कल में पानी नहरों में आ जाएगा।