Family ID HARYANA: परिवार पहचान पत्र में गलतियां बनीं बड़ी आफत, किसी का राशन कार्ड कटा तो कई बुजुर्गों को नहीं मिल पा रही पेंशन
Haryana News: हरियाणा प्रदेश में फैमिली आईडी में हुई गलतियों लोगों के लिए आफत बन गई हैं। प्रदेश के सिरसा जिले में फैमिली आईडी में गलतियां की वजह से कई लोगों के राशन कार्ड कट चुके हैं और कई लोगों को बुढ़ापा पेंशन नहीं मिल रही है। प्रदेश के सिरसा जिले में गांव खारियां निवासी 90 फीसदी दिव्यांग राजवीर पुत्र कृष्ण कुमार की जिंदगी पहले ही चुनौतियों से भरी है, ऊपर से सरकारी सिस्टम की एक गलती ने उनके लिए और मुसीबत खड़ी कर दी है।
कुंवारे राजवीर की फैमिली आईडी में किसी अज्ञात महिला प्रोमिला का नाम जोड़ दिया गया है, जिससे उनकी वार्षिक आय 3 लाख दर्शा दी गई, जबकि हकीकत में उनकी सालाना आमदनी महज 40 हजार है। इस गलती के कारण राजवीर न तो किसी सरकारी योजना का लाभ ले पा रहे हैं। सस्ते राशन का कोटा भी आईडी खा चुकी है। वे लंबे समय से 70 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी प्रोमिला का नाम हटवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन गुहार लगा रहा है। वहीं कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास बंगले, गाड़ी होने के बावजूद वे बीपीएल सूची में हैं। जबकि असली हकदार दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। रोजाना 150 से अधिक शिकायतें दर्ज हो रही हैं, जिनमें परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां, अधिक आय का गलत उल्लेख, वाहन पंजीकरण की गड़बड़ी, और पारिवारिक सदस्यों का गलत जोड़ना जैसी समस्याएं शामिल हैं। ऐसे में 1150 बुजुर्गों की पेंशन अटक चुकी है।
12 सालों से अकेले जीवन गुजार रहा हूं
मैं राजवीर, गांव खारिया जिला सिरसा का रहने वाला हूं। एक हाथ से दिव्यांग और पिछले 12 सालों से अकेले जीवन गुजार रहा हूं। अब तक गुजारा सस्ते राशन पर ही चलता था। लेकिन 90 दिन पहले फैमिली आईडी में एक अज्ञात महिला प्रोमिला का नाम जुड़ गया, जिससे पीपीपी पोर्टल पर परिवार की आय 3 लाख रुपये से ऊपर दिखने लगी। मेरा बीपीएल राशन कोटा कट गया और अब दो वक्त की रोटी के भी लाले हैं। मैं दिव्यांग हूं, कोई काम नहीं देता मजदूरी के लिए। किसी और की गलती की सजा मुझे मिल रही है।
4 माह आई पेंशन, अब आयु कम बताकर काटी
गांव सुखचैन की गीतारानी ने बताया कि दो माह से पेंशन नहीं आई। गांव मोटा पन्नीवाला से 67 वर्षीय केसराराम ने बताया कि 4 पेंशन आई। अब आयु कम बताकर काट दी। इसी तरह 75 वर्षीय सतनाम राम निवासी बुढ़ाभाणा ने बताया कि 2018 में पेंशन शुरू हुई। लेकिन दो माह से नहीं आ रही।
महिला पेंशन के लिए काट रही चक्कर
सिरसा जिले के गांव जोगीवाला निवासी सोनी देवी पत्नी लिच्छू राम की जिंदगी में एक ओर जहां पति के निधन ने दुखों का पहाड़ तोड़ा, वहीं अब पीपीपी में गड़बड़ी ने सरकारी सहायता तक से वंचित कर दिया। सोनी देवी ने बताया कि उन्होंने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया, लेकिन गड़बड़ी से आय 3 लाख रुपये दर्शा दी गई।
बातचीत के बाद ही संभव हो पाएगा समाधान
रविंद्र कुमार, मैनेजर, नागरिक संशोधन सूचना विभाग सिरसा ने कहा कि यह केस पहले भी सामने आया है। युवक सिंगल पर्सन है, लेकिन फैमिली आईडी में अज्ञात महिला जुड़ गई है। इस तरह के कुछ और मामले भी आए हैं। इनका समाधान मुख्यालय से बातचीत के बाद ही संभव है। जिनको समाधान बताए थे।
