Movie prime

Haryana: जींद में शुरू हुई हरियाणा की पहली एआई आधारित आंगनवाड़ी, बच्चों को मिलेंगे वीआर सेट 

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में आज पहली एआई आधारित आंगनबाड़ी की शुरुआत की गई है। जींद जिले के पांडु पिंडारा में आज बुधवार को एडीसी विवेक आर्य ने हरियाणा की पहली एआई  आधारित आंगनवाड़ी का शुभारंभ किया। एडीसी ने कहा कि यह आंगनवाड़ी 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
 
AI ANGANWADI HARYANA

Jind News: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में आज पहली एआई आधारित आंगनबाड़ी की शुरुआत की गई है। जींद जिले के पांडु पिंडारा में आज बुधवार को एडीसी विवेक आर्य ने हरियाणा की पहली एआई  आधारित आंगनवाड़ी का शुभारंभ किया। एडीसी ने कहा कि यह आंगनवाड़ी 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह  राज्य में इस तरह का पहला केंद्र है, जहां आधुनिक तकनीक की मदद से बच्चों के सीखने और सेहत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

प्रदेश की पहली एआई आधारित आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलेंगे वीआर सेट

एडीसी विवेक आर्य ने बताया कि आंगनवाड़ी में वीआर सेट उपलब्ध करवाए गए हैं। ये सेट बच्चों के संज्ञानात्मक (कॉग्निटिव) विकास में बहुत सहायक होंगे। इन डिवाइस का सही उपयोग बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाएगा। इससे आंगनवाड़ी के बच्चों का विकास प्राइवेट स्कूलों के बच्चों से भी बेहतर हो सकता है। उन्होंने कहा कि इन डिवाइस के माध्यम से बच्चों को हर भाषा में सिखाया जा सकता है। खेल-खेल में बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एआई तकनीक के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति, पढ़ाई की प्रगति और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को डिजिटल रूप से दर्ज किया जाएगा। इससे बच्चों की जरूरतों को समय पर समझा जा सकेगा और जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे।

एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि इस नई व्यवस्था से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का काम भी आसान होगा। बच्चों का रिकॉर्ड रखना, सामान की जानकारी, रोजाना की रिपोर्ट और बच्चों की पढ़ाई व स्वास्थ्य से जुड़ा डाटा अब डिजिटल तरीके से आसानी से संभाला जा सकेगा। इससे कागजी काम कम होगा और कार्यकर्ता बच्चों पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगी। उन्होंने कहा कि एआई आधारित यह आंगनवाड़ी तकनीक और सामाजिक कल्याण का अच्छा उदाहरण है, जो बच्चों की शुरुआती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा देगी।इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, बीडीपीओ सुरेन्द्र खत्री,  सीडीपीओ सुमन, पंचायती राज विभाग के एसडीओ भूपेन्द्र सिंह, प्लानिंग ऑफिसर मुकेश, मनरेगा पीओ राकेश, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप व अन्य आंगनवाड़ी वर्कर और छात्र मौजूद रहें।