Good News: हरियाणा में किसानों की हो गई मौज, सरकार सब्सिडी के तौर पर देगी 1 लाख 40 हजार रुपए, ऐसे उठाएं लाभ
Horticulture Subsidy Scheme Haryana: हरियाणा सरकार किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नए प्रावधान कर रही है। इसके लिए किसानों को बागवानी, फलों, सब्जियों फूलों और मसालों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार द्वारा बागवानी फसलों की खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश में जींद जिले के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि बागवानी खेती में फलों के नए बाग लगाना, सब्जियों की खेती एकीकृत मॉडल के साथ करना, फलों की खेती, मसालों की खेती तथा खुशबूदार पौधों की खेती करना जैसे मद शामिल हैं।
इन फसलों की खेती के लिए किसानों को अनुदान के रूप में नए बाग लगाने पर 24 हजार 500 रुपए से 1 लाख 40 हजार रुपए तक प्रति एकड़, सब्जियों की खेती पर एकीकृत मॉडल के तहत 15 हजार रुपए प्रति एकड़, अनुसूचित वर्ग के लिए 25 हजार 500 रुपए प्रति एकड़, मसालों की खेती पर 15 हजार रुपए से 30 हजार रुपए प्रति एकड़, फूलों की खेती पर 8 हजार रुपए से 40 हजार रुपए प्रति एकड़ तथा खुशबूदार पौधों की खेती पर 8 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान का भुगतान सीधे किसान के खाते में किया जाएगा। अनुदान सहायता सीमा अधिकतम 5 एकड़ तक ही दी जाएगी।
मेरी फसल, मेरा ब्योरा, होर्टनेट पोर्टल पर करें पंजीकरण
डीसी ने बताया कि बागवानी विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने, आवेदन प्रक्रिया व अनुदान क्षेत्र सीमा के लिए किसान मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, होर्टनेट पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, लाभप्राप्त करने वाले किसान के पास अपना आवेदन और व्यक्तिगत विवरण, परिवार पहचान पत्र, आवेदक के बैंक खाते का पूर्ण विवरण तथा आवश्यकतानुसार अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
