Movie prime

हरियाणा के इन किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगी 3 लाख रुपए की छूट, 15 जनवरी तक ऐसे करें आवेदन 

हरियाणा प्रदेश में नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर बड़ी छूट दी जा रही है। प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को ट्रैक्टर की खरीदारी करने पर 3 लाख रुपए तक की सब्सिडी मुहैया करवा रही है।  योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसान 15 जनवरी 2026 तक विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 
Haryana government provide subsidy 3 lakh rs for purchasing tractors

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में नायब सिंह सैनी सरकार द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर बड़ी छूट दी जा रही है। प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को ट्रैक्टर की खरीदारी करने पर 3 लाख रुपए तक की सब्सिडी मुहैया करवा रही है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा हरियाणा प्रदेश में अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के किसानों को कृषि कार्यों को आधुनिक बनाने के लिए बड़ी राहत दी गई है। वर्ष 2025-26 के दौरान जिला सिरसा के पात्र एससी किसानों को 45 हॉर्स पावर या उससे अधिक क्षमता वाले नए ट्रैक्टर की खरीद पर अधिकतम 3 लाख रुपए तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

योजना का लाभ लेने के लिए 15 जनवरी तक करें आवेदन

सहायक कृषि अभियंता विजय जैन ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसान 15 जनवरी 2026 तक विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा लॉटरी (ड्रॉ) के माध्यम से किया जाएगा।

चयनित किसान को 15 दिन के अंदर खरीदना होगा ट्रैक्टर

चयनित किसान को 15 दिनों के भीतर सूचीबद्ध निर्माताओं से अपनी पसंद का ट्रैक्टर मॉडल चुनकर खरीदना होगा। यदि निर्धारित समय में खरीद नहीं की जाती, तो प्रतीक्षा सूची के किसानों को मौका दिया जाएगा। योजना से संबंधित अधिक जानकारी या सहायता के लिए किसान किसी कार्य दिवस पर सहायक कृषि अभियंता, सिरसा के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।