Movie prime

Haryana News: हरिद्वार में हरियाणा के खिलाड़ियों की धूम, जीते 21 पदक

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा की टीम ने 21 पदक हासिल किए और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उत्तराखंड में हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स फाउंडेशन कप का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से आई अलग-अलग प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया। हरियाणा की टीम हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट एंड वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले पहुंची। एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष अनिता सैनी ने बताया कि इसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने फाइटिंग और सेल्फ डिफेंस की स्पर्धाओं में कुल 21 पदक हासिल किए।
 
Haryana players shine in Haridwar winning 21 medals

Haryana News: उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा की टीम ने 21 पदक हासिल किए और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उत्तराखंड में हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट्स फाउंडेशन कप का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से आई अलग-अलग प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया। हरियाणा की टीम हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट एंड वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले पहुंची। एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष अनिता सैनी ने बताया कि इसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने फाइटिंग और सेल्फ डिफेंस की स्पर्धाओं में कुल 21 पदक हासिल किए। इस दौरान उनके साथ कोच राजकुमार और सुरजीत सिंह भी उपस्थित रहे।

ये रहे परिणाम 

फाइटिंग में 12-13 आयु वर्ग के सिरसा से अमृतबीर सिंह (62 किग्रा) और कार्तिक शर्मा (67+ (67+ किग्रा) तथा 14-15 आयु वर्ग के धन्वंतरी (41 किग्रा) ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं 16-17 आयु वर्ग में फरीदाबाद के दीपांशु (48 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीतकर टीम की उपलब्धि को और मजबूत किया। इसी स्पर्धा में 12-13 आयु वर्ग के वंश (44 किग्रा), 14-15 आयु वर्ग के सिरसा के प्रिंस (67 किग्रा) और फरीदाबाद के यश (57 किग्रा), 16-17 आयु वर्ग के रोहित (67 किग्रा) के साथ-साथ 16-17 महिला वर्ग में जया (44 किग्रा) और नम्रता (41 किग्रा) ने रजत पदक जीता। इसके अलावा 12-13 आयु वर्ग में सिरसा के सहज शर्मा (52 किग्रा) और विश्व (52 किग्रा), 14-15 आयु वर्ग में हिसार से कार्तिक (73 किग्रा), फरीदाबाद के अभय (57 किग्रा), सिरसा के नवजोत सिद्धू (41 किग्रा) और भिवानी के विनय कुमार (48 किग्रा) तथा 16-17 आयु वर्ग में सिरसा के सुखदेव सिंह (48 किग्रा) और युवराज (48 किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर टीम की सफलता में अहम योगदान दिया।

फरीदाबाद के प्रिंस चौधरी (57 किग्रा) ने भी 14-15 आयु वर्ग में भाग लेकर टीम का हौसला बढ़ाया। सेल्फ डिफेंस स्पर्धा में 16-17 आयु वर्ग के युवराज (55 किग्रा) ने रजत पदक हासिल किया, जबकि जुझार सिंह (80+ किग्रा) और दिलराज सिंह (70 किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर हरियाणा के पदक खाते को और मजबूत किया। इस प्रतियोगिता में जुझार सिंह ने न केवल खिलाड़ी के रूप में पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर रेफरी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ निभाई, जो संघ और प्रदेश के लिए गर्व की बात रही। अनिता सैनी और सुरजीत सिंह सिंह ने ने संयुक्त रूप से कहा कि खिलाड़ियों ने हर मुकाबले में तकनीक, धैर्य और साहस का शानदार प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। संघ की ओर से सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सहयोगियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया गया।