सिरसा जिले में मेडिकल कॉलेज से मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं, निर्माण में 1 हजार करोड़ से अधिक राशि होगी खर्च
Sirsa News: सिरसा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। सभी इमारतों का निर्माण शुरू हो चुका है अभी तक ओवर आल 32 फीसदी काम पूरा हो गया है उम्मीद है कि इसी वर्ष नवम्बर तक काम पूरा हो जाएगा। शहर के मिनी बाइपास पर निर्माणाधीन बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण वर्ष 2024 के नवंबर माह में शुरू हुआ था। सीएम नायब सिंह सैनी ने भूमि पूजन करके काम शुरू करवाया था। विभिन्न इमारतों की नींव बिछाने का काम शुरू किया गया। कैंपस में बनने वाली अस्पताल बिल्डिंग, मेडिकल कॉलेज के टीचिंग ब्लॉक और एक अन्य इमारत का काम चल रहा है। बड़ी टॉवर क्रेन भी स्थापित कर दी गई हैं। बाउंडरी वॉल का काम भी साथ-साथ शुरू कर दिया गया है। रिहायशी कॉलोनी, हॉस्टल, अस्पताल, मेडिकल व पैरामेडिकल कॉलेज की इमारतों का काम चल रहा है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर करीब 1010.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा सुधार
मेडिकल कॉलेज बनने के बाद स्वास्थ्य सुविधाएं तो सुधरेंगी ही कैंसर जैसी जटिल बीमारी का भी रिसर्च सेंटर बनेगा। इससे लोगों को दूर-दराज के क्षेत्रों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास दो साल पहले 29 नवंबर 2022 को राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था। सरकार ने सिरसा में बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज निर्माण को पिछले कार्यकाल के दौरान मंजूरी दी थी।
मेडिकल कॉलेज में यह रहेंगी सुविधाएं
सिरसा जिले में बनने जा रहे मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित परियोजना के अंतर्गत 500 बेड का पूर्णतः वातानुकूलित अस्पताल बनाया जाएगा। इसके साथ मेडिकल कॉलेज स्थापित होगा, जिसमें प्रशासनिक भवन, परीक्षा हॉल और एकेडमिक ब्लॉक शामिल होंगे, जहाँ प्रतिवर्ष 100 मेडिकल छात्रों को प्रवेश मिलेगा और भविष्य में सीटें बढ़ाई जा सकेंगी। परिसर में ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्स बिल्डिंग, मरीजों व अतिथियों के लिए विश्राम सराय, रिहायशी कॉलोनी तथा बॉयज-गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण होगा। साथ ही सड़क, ड्रेनेज, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बिजली सब स्टेशन, वाटर वर्क्स, फायर फाइटिंग सिस्टम, एसटीपी-ईटीपी, किचन और लॉन्ड्री जैसी आवश्यक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
