Movie prime

नरवाना को मिली नई रोड की सौगात, दबलैन से नरवाना अनाज मंडी तक लाखों रुपए की लागत से बनेगी नई सड़क

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में नरवाना क्षेत्र के लोगों को सरकार ने कई वर्षों से लगातार हो रही मांग को देखते हुए नई रोड की सौगात दी है। नरवाना क्षेत्र के दबलैन गांव से माइनर के सहारे नरवाना अनाज मंडी तक 85 लाख रुपए की लागत से नई सड़क बनाई जाएगी। इसको बनाए जाने को लेकर कार्य शुरू हो चुका है।
 
Narwana TO DABLAIN new road

New Road Narwana: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में नरवाना क्षेत्र के लोगों को सरकार ने कई वर्षों से लगातार हो रही मांग को देखते हुए नई रोड की सौगात दी है। नरवाना क्षेत्र के दबलैन गांव से माइनर के सहारे नरवाना अनाज मंडी तक 85 लाख रुपए की लागत से नई सड़क बनाई जाएगी। इसको बनाए जाने को लेकर कार्य शुरू हो चुका है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को इसका पूरा फायदा मिलेगा। ग्रामीणों की मानें तो यह उनकी 25 साल पुरानी मांग थी, इस मांग को पूरा करवाए जाने को लेकर ग्रामीण पहले रहे सीएम, मंत्रियों तक को गुहार लगा चुके थे, लेकिन उनकी इस मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया था। इसको लेकर जैसे ही कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के सामने सरपंच कुलदीप मोर के नेतृत्व में गुहार लगाई तो तुरंत मंत्री ने इस सड़क का निर्माण करवाए जाने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और सड़क के निर्माण को शुरू करवाने के लिए कहा। फिर अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। समाज सेवी तेजपाल शर्मा ने बताया कि सड़क पूरी बन जाती है तो यह दबलैन गांव से सीधे नरवाना की अनाज मंडी को जोड़ेगी। फिर ग्रामीण गांव से सीधे नरवाना आसानी से पहुंच सकेंगे। आसपास के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा। 

ग्रामीणों को होगा फायदा

दबलैन गांव से नरवाना अनाज मंडी तक 85 लाख रुपए से नई सड़क बनेगी। इसके बनने के बाद से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। उम्मीद है कि संबंधित विभाग इस कार्य को जल्द पूरा कर देगा और लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। कुलदीप मोर, सरपंच, गांव दबलैन।

25 साल पुरानी थी लोगों की यह मांग: शर्मा

सड़क बनाए जाने की ग्रामीणों की यह लगभग 25 साल पुरानी मांग थी। ग्रामीण इसको लेकर उन दिनों जब यहां से सीएम और मंत्री तक बने तब काफी प्रयास कर चुके थे लेकिन इस सड़क को बनाने में रुचि नहीं दिखाई। अब कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने पहली ही बार में प्राथमिकता के आधार पर इस सड़क को बनवाने में रुचि दिखाई। तेजपाल शर्मा, प्रमुख समाजसेवी, गांव दबलैन।