Movie prime

Jind News: नरवाना में करोड़ों रुपए की लागत से बनेगी रेस्ट हाउस की नई बिल्डिंग, आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस

जींद जिले में नरवाना क्षेत्र के रेस्ट हाउस में बनी पुरानी बिल्डिंग को तोड़ना शुरू कर दिया गया है। अब इस बिल्डिंग की जगह नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। नई बिल्डिंग में तीन मंजिल होंगी, जिनको अलग-अलग रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। लगभग 2 करोड़ 54 लाख रुपए से बनने वाले इस एडिशनल रेस्ट हाउस को बनने में लगभग डेढ़ साल लग जाएगा।
 
NARWANA NEWS

Jind News: जींद जिले में नरवाना क्षेत्र के रेस्ट हाउस में बनी पुरानी बिल्डिंग को तोड़ना शुरू कर दिया गया है। अब इस बिल्डिंग की जगह नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। नई बिल्डिंग में तीन मंजिल होंगी, जिनको अलग-अलग रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। लगभग 2 करोड़ 54 लाख रुपए से बनने वाले इस एडिशनल रेस्ट हाउस को बनने में लगभग डेढ़ साल लग जाएगा। पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य लगभग एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। उसके बाद पुरानी बिल्डिंग को पूरी तरह से तोड़कर इसमें फाउंडेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि नए साल में नई बिल्डिंग के बनाने के कार्य की शुरुआत हो सकेगी।

पुरानी बिल्डिंग की जगह बनने वाली नई एडिशनल बिल्डिंग तीन मंजिला होगी। पहली मंजिल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, जिसमें 60 व्यक्ति एक बार में आसानी से बैठ सकते हैं। उनके बैठने के लिए विशेष प्रकार की कुर्सियां भी लगाई जाएंगी। इसके अलावा यह साउंड प्रूफ हो सकता है। आगे वाली कुर्सियों के साथ माइक की भी व्यस्था रहेगी। किसी वीआईपी या वीवीआईपी के अलावा अन्य किसी को भी बैठक बुलानी पड़ेगी तो भी परेशानी नहीं होगी। क्योंकि अब तक बने रेस्ट हाउस में कोई भी कान्फ्रेंस हॉल नहीं था और न ही है, जिसकी वजह से बैठक बाहर पार्क में ही बुलानी पड़ती है। हाल के अलावा रूम के पास ही किचन और डाइनिंग रूम बनाया जाएगा। दूसरी मंजिल पर सीएम व वीआईपी सूट के लिए कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सिर्फ वीआईपी लोग व सीएम ही रुक सकेंगे। तीसरी मंजिल पर 4 अलग से अधिकारी रूम बनाएं जाएंगे। इन चार अधिकारियों के कमरों के अलावा अलग से कमरे का भी निर्माण होगा, जिसका प्रयोग कार्यालय के लिए किया जाएगा।

पहले बनी हुई बिल्डिंग रहेगा सब-ऑर्डिनेट रेस्ट हाउस 

अभी तो पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बनाई जा रही है। इस नई बिल्डिंग का एक साल के दौरान पूरा बन जाने के बाद, अब जो मौजूदा नई बिल्डिंग है, उस बिल्डिंग को सब-ऑर्डिनेट रेस्ट हाउस के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इस रेस्ट हाउस में वीआईपी या वीवीआईपी के साथ आने वाला स्टाफ व सिक्योरिटी गार्ड आराम फरमा सकेंगे। नई बिल्डिंग को बनाने का टेंडर पंक ज गोयल कान्ट्रैक्टर को दिया गया है। इनके पास बनाने का निर्धारित समय फरवरी 2027 तक का है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी नई बिल्डिंग

कृष्ण बेदी, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा सरकार ने कहा कि शहर में एक नए रेस्ट हाउस की आवश्यकता थी। इसको लेकर जैसे ही प्रस्ताव संज्ञान में आया था तो तुरंत आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। उसके बाद सीएम नायब सैनी के सामने भी फाइल को पेश कर दिया था। उन्होंने भी बिना किसी देरी किए प्रस्ताव पास कर दिया था। इतना ही नहीं सीएम ने नरवाना में हुई रैली में भी नया रेस्ट हाउस बनाने की घोषणा मंच के माध्यम से कर दी थी। अब पुरानी बिल्डिंग को तोड़ना शुरू कर दिया है। नई बिल्डिंग पर करोड़ों रुपए की लागत आएगी और पहले से आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया रेस्ट हाउस।