NH 9 Update: एनएच-9 पर 20 से ज्यादा डेंजर प्वाइंट व 15 अवैध कट, हर साल हो रही हैं 30 से ज्यादा मौतें
Movie prime

NH 9 Update: एनएच-9 पर 20 से ज्यादा डेंजर प्वाइंट व 15 अवैध कट, हर साल हो रही हैं 30 से ज्यादा मौतें

हरियाणा प्रदेश के सिरसा से गुजर रहे नेशनल हाईवे-9 पर अब फिर कोहरे का कहर बरपाने वाला है। हाईवे पर बने 20 से ज्यादा डेंजर प्वाइंट और करीब 15 अवैध कट हादसों को दावत दे रहे हैं। न संकेतक बोर्ड लगे, न रेडियम प्लेटें, न स्ट्रीट लाइटें जलती हैं। हर साल 30 से ज्यादा लोग इनकी भेंट चढ़ जाते हैं, सैकड़ों घायल होते हैं।
 
NH 9 UPDATE

National Highway 9 Black Holes: हरियाणा प्रदेश के सिरसा से गुजर रहे नेशनल हाईवे-9 पर अब फिर कोहरे का कहर बरपाने वाला है। हाईवे पर बने 20 से ज्यादा डेंजर प्वाइंट और करीब 15 अवैध कट हादसों को दावत दे रहे हैं। न संकेतक बोर्ड लगे, न रेडियम प्लेटें, न स्ट्रीट लाइटें जलती हैं। हर साल 30 से ज्यादा लोग इनकी भेंट चढ़ जाते हैं, सैकड़ों घायल होते हैं।

कई परिवारों के चिराग बुझ जाते हैं। लेकिन एनएचएआई और जिला प्रशासन इस ओर गंभीर नहीं है। सर्दी शुरू होते ही धुंध का मौसम आने वाला है और इन डेंजर प्वाइंट्स पर फिर हादसे होंगे। बता दें कि इन डेंजर प्वाइंटों से दो पहिया और चार पहिया वाहन गुजरते हैं। इसके साथ ही रात के समय में हाईवे पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती। ऐसे में हादसे का भय बना रहता है।

एनएचएआई की अभी तक कोई तैयारी नहीं

नेशनल हाईवे पर बने अवैध कट अब फिर वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ाएंगे। सर्दी का सितम शुरू हो चुका है। धुंध गहराने से हादसे बढ़ेंगे। ऐसे में एनएचएआई ने अभी तक कोई तैयारी शुरू नहीं की है। हर बार सड़क सुरक्षा की मीटिंग में अवैध कट बंद करने व संकेतक बोर्ड लगाने के बारे में बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं।

जिले में सबसे खतरनाक हैं ओढ़ां और नेजाडेला चौक

जिले में सबसे ज्यादा हादसे ओढ़ां में बाबा रामदेव मंदिर के पास, अनाज मंडी के सामने और नेजाडेला मोड़ पर होते हैं। यहां दोपहिया से लेकर बड़े ट्रक तक आपस में टकरा चुके हैं। सिर्फ ओढ़ां में बाबा रामदेव मंदिर के सामने बने अवैध कट की वजह से अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है। रात के अंधेरे में छोटे वाहन दिखाई नहीं देते। हैरानी की बात यह है कि 30 फीसदी हादसे दिन में भी हो रहे हैं।

आज अधिकारियों और प्रशासन के साथ बैठक

प्रदीप कुमार, यातायात थाना प्रभारी, सिरसा ने बताया कि हाईवे पर बने अवैध कट और डेंजर प्वाइंट्स को लेकर मंगलवार को एनएचएआई अधिकारियों व प्रशासन के साथ मीटिंग है। अवैध कट बंद व लाइटें दुरुस्त करवाने एनएचएआई अधिकारियों सख्त निर्देश दिए जाएंगे।