Movie prime

Jind News: संडील जलघर से कटे वृक्ष उठा ले गए लोग, विभाग ने कर्मचारी से मांगा स्पष्टीकरण

जींद जिले में संडील गांव के जलघर से 6 माह पूर्व कटे वृक्ष कुछ लोगों द्वारा उठाकर ले जाने की शिकायत लोगों ने जलापूर्ति विभाग उचाना की एसडीओ एसडीओ को को दी दी है। है। एसडीओ ने मामले की सूचना मिलते ही लोगों द्वारा जलघर से उठाए वृक्ष वापस जलघर में मंगवा कर मामले को लेकर एक कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही है।
 
jind news

Jind News: जींद जिले में संडील गांव के जलघर से 6 माह पूर्व कटे वृक्ष कुछ लोगों द्वारा उठाकर ले जाने की शिकायत लोगों ने जलापूर्ति विभाग उचाना की एसडीओ एसडीओ को को दी दी है। है। एसडीओ ने मामले की सूचना मिलते ही लोगों द्वारा जलघर से उठाए वृक्ष वापस जलघर में मंगवा कर मामले को लेकर एक कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही है।

जलापूर्ति विभाग की एसडीओ सुनीता को दी शिकायत में संडील निवासी बलजीत, इंद्र, सतबीर, रामफल ने बताया कि जलापूर्ति विभाग ने करीब 6 माह पूर्व जलघर में लगे वृक्षों को कटवाया था, लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद विभाग ने वृक्षों की बोली नहीं करवाई। जिसके कारण उसी समय से गांव के लोगों द्वारा कर्मचारियों की मिलीभगत से हैं, जलघर में पड़े वृक्षों को उठाकर घर लाया जा रहा है। गांव के लोग मामले की सूचना पहले भी विभाग के उच्चाधिकारियों को कर चुके लेकिन विभाग के अधिकारियों ने गांव के लोगों की शिकायत पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया। यही नहीं, रविवार को भी गांव के लोग जब जलघर से कटे वृक्ष उठाकर घर ले जाने लगे तो गांव के लोगों ने मामले की सूचना जलापूर्ति विभाग उचाना की एसडीओ सुनीता को दी। एसडीओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हुए तुरंत कर्मचारियों को बोलकर गांव के लोगों द्वारा घर ले जाए जा रहे वृक्षों को वापस जलघर में मंगवा कर एक कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है।

एक कर्मचारी का नाम आया सामने 

एसडीओ सुनीता, एसडीओ, जलापूर्ति विभाग उचाना ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा संडील के जलघर से कटे वृक्ष उठाए जाने की सूचना मिली थी। जिसमें एक कर्मचारी का नाम सामने आया है। कर्मचारी से बोलकर लोगों द्वारा घर ले जाए गए वृक्ष वापस जलघर में मंगवा लिए हैं और मामले को लेकर कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है।