Movie prime

Sirsa News: सिरसा जिले में बिजली की सुविधा से वंचित है राजस्थान बॉर्डर के साथ लगते ढाणियों के लोग
 

सिरसा जिले के ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव मिठनपुरा व नीमला के राजस्थान बॉर्डर से सटी लगभग आधा दर्जन से अधिक ढाणियों में आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी बिजली लाइन ना होने से वहां के किसानों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ रहा है। समाधान को लेकर किसान पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक से कई बार मिल चुके हैं मगर उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला है।
 
Power supply system updated in Sirsa district

Sirsa News: सिरसा जिले के ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव मिठनपुरा व नीमला के राजस्थान बॉर्डर से सटी लगभग आधा दर्जन से अधिक ढाणियों में आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी बिजली लाइन ना होने से वहां के किसानों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ रहा है। समाधान को लेकर किसान पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक से कई बार मिल चुके हैं मगर उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला है। ढाणियों में निवास करने वाले युवा किसान कुलदीप मुंदलिया, पृथ्वी सिंह चलका, नवरंग नैण, रोहताश चलका, महावीर मुंदलिया, जगदीश मुंदलिया, रामस्वरूप गोदारा, प्रकाश रोहताश मुंदलिया ने बताया कि राजस्थान के बॉर्डर से लगती आधा दर्जन से ज्यादा ढाणियों में बिजली व पीने के पानी की किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। किसानों ने कहा कि ऐलनाबाद से वाया ढाणी शेरां, केहरवाला होते हुए रावतसर जाने वाले सड़क मार्ग पर

हरियाणा बॉर्डर में चार पेट्रोल पंप लगे हुए हैं। वहां पर 24 घंटे की बिजली लाइन आ रही है, जो इन ढाणियों की लोकेशन से मात्र एक किलोमीटर दूर है। बिजली विभाग के मुताबिक एक किलोमीटर का बजट लगभग 5 लाख पड़ता है जो किसान अपनी जेब से भरने में सक्षम नहीं है। इस कारण यहां बिजली आने में कठिनाई हो रही है। किसानों ने कहा कि वे ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला से कई बार मिल चुके हैं और उन्होंने चुनाव के समय भी आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वहीं वर्तमान कांग्रेस के विधायक भरत सिंह बेनीवाल से भी मुलाकात हो चुकी है। उन्हें इस बारे में एप्लीकेशन दी जा चुकी है लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को सांसद कुमारी सैलजा ऐलनाबाद के रेस्ट हाउस में पहुंच रही है। उनको इस समस्या के बारे में अवगत कराया जाएगा।