School Closed Update: जींद जिले में स्कूल रहेंगे बंद, DC ने आगामी आदेशों तक स्कूल क्लोज रखने के दिए आदेश, देखिए पूरी रिपोर्ट
Movie prime

School Closed Update: जींद जिले में स्कूल रहेंगे बंद, DC ने आगामी आदेशों तक स्कूल क्लोज रखने के दिए आदेश, देखिए पूरी रिपोर्ट 

बता दें कि हरियाणा प्रदेश के जींद शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया है। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर जींद शहर पहुंच गया है। जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा लेटर जारी करने के बाद जींद जिले के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इमरान रजा, द्वारा आगामी आदेशों तक स्कूल बंद (School closed update) रखने हेतु लेटर जारी किया गया है।
 
SCHOOL CLOSED UPDATE

School Closed: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने की वजह से लगातार जहरीली हो रही हवा को देखते हुए जिले के डिप्टी कमिश्नर द्वारा आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आगामी आदेशों तक छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि हरियाणा प्रदेश के जींद शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया है। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे ऊपर जींद शहर पहुंच गया है। जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा लेटर जारी करने के बाद जींद जिले के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इमरान रजा, द्वारा आगामी आदेशों तक स्कूल बंद (School closed update) रखने हेतु लेटर जारी किया गया है। जिला उपायुक्त जींद द्वारा यह आदेश पांचवी कक्षा तक के बच्चों के लिए दिए गए हैं। आज जारी हुए लेटर के अनुसार पांचवी कक्षा तक के बच्चे आज से अगले आदेशों तक फिजिकल क्लास की जगह ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाए जाएंगे। जिला उपयुक्त द्वारा जींद जिले में पांचवी कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले आदेशों तक बंद रखने की निर्देश जारी किए गए हैं। 

जिला उपयुक्त जींद, द्वारा जारी किए गए लेटर में लिखा गया है कि महानिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा, पंचकुला से प्राप्पा पत्र क्रमांक 23/10-2023 (ACD) 12) दिनांक, पंचकुला 12.11.2025 में वर्णित निर्देशों की पालना व क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जींद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिला जींद का ए०क्यू०आई० 418 दर्ज किया गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी व निजी विद्यालयों में, कक्षा पांचवी तक के सभी विद्यार्थियों के लिये दिनांक 13.11.2025 से आगामी आदेशों तक Physical Classes बन्द करने के आदेश दिये जाते हैं तथा साथ में निर्देश दिये जाते हैं कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यदि ऑनलाईन / हाईब्रिड के माध्यम से Classes संभव हो तो कक्षा जारी रखें।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जीन्द को निर्देशित किया जाता है कि वह सुनिश्चित करेंगें की सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिये Physical Classes बंद रहें। यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिये मान्य होंगे, जिनकी दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए।

दिल्ली और हरियाणा की हवा हुई जहरीली 

हरियाणा और देश की राजधानी दिल्ली (Haryana and Delhi weather) में एक तरफ जहां लोग शीतलहर के चलते ठंड की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। दिल्ली और हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर पहुंच गया है। दोनों राज्यों में इन दोनों हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा और दिल्ली 20 शहरों में AQI खतरनाक मोड पर पहुंच गया है। हरियाणा प्रदेश की राजनीतिक राजधानी का जींद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सबसे अधिक 418 पर पहुंच गया है। जिस वजह से जींद देश के प्रदूषित शहर की श्रेणी में नंबर वन पर चल रहा है।