जींद जिले की 6 सड़कें होंगी 12 से 18 फीट चौड़ी, मार्केटिंग बोर्ड करेगा निर्माण
Jind News: जींद जिले में मार्केटिंग बोर्ड छह सड़कों की चौड़ाई बढ़ाएगा। सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर अधिकारियों ने सड़कों का सर्वे कर प्रपोजल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़कों की चौड़ाई छह फीट बढ़ाकर 18 फीट की जाएगी। सड़कें चौड़ी होने से वाहन चालकों को फायदा होगा, जिससे सड़क हादसों में भी कमी आएगी।
जींद जिले की छह ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई कम है। अधिकारियों के अनुसार सड़कों की चौड़ाई केवल 12 फीट है। इन सड़कों से वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। वाहनों की आवाजाही की संख्या को देखते हुए सड़कों की चौड़ाई पर्याप्त नहीं है। वहीं सड़कें भी अधिक पुरानी हो चुकी हैं, जिससे सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। गड्डों के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। वहीं, कम चौड़ाई के कारण वाहन चालकों को सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने में असुविधा होती है। वहीं, कम चौड़ाई के कारण छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
इन सड़कों को किया जाएगा चौड़ा
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र की छह सड़कों का नवनिर्माण कर उनकी चौड़ाई बढ़ाई जानी है। इनमें जुलानी से अहीरका, मांडोखेड़ी से मनोहरपुर, झांजकलां से दरियावाला, बरसाना बोहतवाला, इंटलकलां से दरियावाला तथा खुंगा रायचंद वाला रोड शामिल हैं।
दीपक खासा, एक्सईएन, मार्केटिंग बोर्ड, जींद ने कहा कि क्षेत्र की छह सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जानी है। इसके लिए प्रपोजल तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही प्रपोजल मंजूरी के लिए मुख्यालय भेज दिए जाएंगे। सड़कों की चौड़ाई 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट की जाएगी, जिससे वाहन चालकों को फायदा होगा।
किसानों को मंडी आने में नहीं होगी दिक्कत
मार्केटिंग बोर्ड द्वारा जिन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, वे सड़कों गांवों आपस में जोड़ने के साथ-साथ मुख्य सड़कों के साथ भी जोड़ती हैं। इन सड़कों से ग्रामीणों का ही आनाजाना अधिक रहता है। वहीं, फसल सीजन के दौरान किसान फसलों को ट्रालियों में भरकर अनाज मंडी तक आते-जाते हैं। सड़कें जर्जर होने के कारण किसानों को भी परेशानी होती है। सड़कें चौड़ी होने से किसानों को भी फायदा होगा।
