Movie prime

सेहत बिगाड़ रही घग्गर, साथ लगते 50 से ज्यादा गांवों में बढ़ रहे स्किन और किडनी संबंधी रोगी

किसानों के लिए वरदान कही जाने वाली घग्गर लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। इसका लंबे समय बाद असर नजर आ रहा है। घग्गर के पानी में मिक्स होकर पंजाब की ओर रहे कैमिकल न केवल आमजन की सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि भूमिगत जल को भी दूषित कर रही है। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से घग्गर बेल्ट के गांवों में लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है और लोगों की बीमारियों को ट्रेस कर मौके पर ही इलाज भी मुहैया करवाया जा रहा है।
 
The Ghaggar River is damaging health

Sirsa News: किसानों के लिए वरदान कही जाने वाली घग्गर लोगों की सेहत बिगाड़ रही है। इसका लंबे समय बाद असर नजर आ रहा है। घग्गर के पानी में मिक्स होकर पंजाब की ओर रहे कैमिकल न केवल आमजन की सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि भूमिगत जल को भी दूषित कर रही है। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से घग्गर बेल्ट के गांवों में लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है और लोगों की बीमारियों को ट्रेस कर मौके पर ही इलाज भी मुहैया करवाया जा रहा है।

जिले के 100 से ज्यादा गांवों के नजदीक से होकर गुजरने वाली घग्गर करीब 150 किलोमीटर का एरिया कवर करती है। ऐसे में इसे किसानों के लिए वरदान माना जाता है। इससे सिंचाई के लिए पानी मिलता है। है। लेकिन कई बार घग्गर रौद्र रूप भी दिखाती है और बाढ़ के कारण नुकसान भी झेलना पड़ता है। घग्गर के पानी में पंजाब की ओर से फैक्ट्रियों का कैमिकल मिक्स होकर आता है। इसका इफेक्ट घग्गर किनारे बसे गांवों के लोगों पर पड़ रहा है। इस कारण गांवों में किडनी, जोड़ रोग सहित स्किन के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

विभाग ने मुहैया करवाई मोबाइल मेडिकल यूनिट, मौके पर इलाज

सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) का गठन किया। इस वैन के साथ डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट की टीम चलती है। जिले में इस समय चार एमएमयू यूनिट चल रही है जो प्रतिदिन घग्गर बेल्ट के गांवों में जाती है। मौके पर ही लोगों की बीमारियों की जांच की जाती है और जरूरत अनुसार इलाज के साथ-साथ दवाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। इसका लोगों को खासा लाभ भी हुआ है और सरकार के पास सटीक आंकड़े भी पहुंचना शुरू हो गए हैं। इससे सरकार को पता चलता है किन गांवों में किस बीमारी के कितने मरीज मिल रहे हैं।

नियमित रूप से दौरा कर रही एमएमयू टीम : डॉ. संदीप

डॉ. संदीप, डिप्टी सिविल सर्जन, सिरसा ने बताया कि घग्गर के साथ लगते गांवों के साथ-साथ जिले भर में टीमों को भेजा जाता है। ये टीमें गांवों में जाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच करती है। मौके पर ही इलाज के साथ-साथ दवा भी उपलब्ध करवाई जाती है। इतना ही नहीं, मरीजों का नियमित रूप फॉलोअप भी किया जाता है। यदि कोई गंभीर बीमारी का रोगी मिले तो उसे सिविल अस्पताल में रेफर किया जाता है।