New Fourlane Highway: नए साल में मिलेगी हांसी-भिवानी फोरलेन की सौगात, हरियाणा और राजस्थान के बीच कनेक्टिविटी होगी बेहतर
Haryana News: हरियाणा प्रदेश को नववर्ष 2026 में जल्द ही हांसी-भिवानी हाईवे की सौगात मिलेगी। सरकार द्वारा इस फोरलेन हाईवे के निर्माण हेतु दिनों तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस फोरलेन हाईवे के निर्माण से हांसी और हिसार के लोगों का भिवानी और रोहतक का सफर आसान हो जाएगा। इस वर्ष 2026 में हांसी के सबसे बड़े प्रोजेक्ट 800 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 41 किलोमीटर लंबे हांसी से भिवानी रोहतक व जयपुर से जोड़ने वाला बाईपास हाईवे का प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। यह हाईवे बनने के बाद हांसी सीधा भिवानी में रोहतक बाईपास रोड से कनेक्ट हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट पूरा होने से हांसी से भिवानी की दूरी केवल 30 मिनट में पूरी होगी। इसके साथ ही करीब 20 करोड़ लागत से बने नये फ्लाईओवर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
800 करोड रुपए की आएगी लागत
हांसी और भिवानी के बिच बनाई जा रहे नए फोरलेन हाईवे पर सरकार 800 करोड रुपए की अनुमानित राशि खर्च करने कर रही है। 800 करोड़ से नवनिर्मित भिवानी रोहतक जयपुर नेशनल हाईवे जनता के लिए इसी वर्ष खोला जाएगा। इस हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 20 करोड़ से बने फ्लाईओवर को भी जनता के लिए खोला जाएगा। यह फोरलेन हाईवे प्रदेश के कई जिलों के आपस में कनेक्टिविटी तो बेहतर करेगा ही करेगा साथ ही साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने का काम भी करेगा। करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रहे हांसी और भिवानी के बीच फोरलेन हाईवे से दर्जनों गांवों के किसानों को भी लाभ मिलेगा। इस हाइवे के निर्माण से राजस्थान और हरियाणा, दो राज्यों में कनेक्टिविटी पहले से बेहतर होने के साथ औद्योगिक दृष्टि से भी विकास होगा।
