Movie prime

हरियाणा के सोनीपत में कोहरे में दो सड़क हादसे, 6 लोग हुए घायल

हरियाणा प्रदेश के सोनीपत में रविवार सुबह जब पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था, तब कंवाली गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कोहरे के कारण दृश्यता कमी थी, जिस वजह से दो ऑटो रिक्शा आपस में टकरा गए। इस हादसे में गांव कंवाली से बारोटा स्थित ड्राई फ्रूट फैक्ट्री में काम पर जा रही चार महिलाएं सुनीता, कोकिला, पूजा, शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई।
 
Two road accidents occurred in the fog in Sonipat

Haryana News: हरियाणा प्रदेश के सोनीपत में रविवार सुबह जब पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ था, तब कंवाली गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कोहरे के कारण दृश्यता कमी थी, जिस वजह से दो ऑटो रिक्शा आपस में टकरा गए। इस हादसे में गांव कंवाली से बारोटा स्थित ड्राई फ्रूट फैक्ट्री में काम पर जा रही चार महिलाएं सुनीता, कोकिला, पूजा, शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक वसीम को भी काफी चोटें आईं। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। 

पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक की हालत गंभीर

नसीरपुर बांगर गांव के पास दूसरा हादसा हुआ। यहां पराली से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहा युवक, फैजल निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश वाहन के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला। फैजल की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है।

गन्नौर में कार से टकराई बाइक, पति की मौत, पत्नी गंभीर

दिल्ली पैरलल नहर मार्ग पर एमपी माजरा व खुबडू झाल के बीच एक कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक की पहचान समालखा के गांव मनाना निवासी रामफल उर्फ धारी शर्मा (48) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मनाना निवासी रामफल अपनी पत्नी सुमन के साथ गन्नौर के मोई-माजरी गांव में एक रिश्तेदार के निधन पर शोक प्रकट करने आए थे। जब वे शोक जताकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामफल लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े और दम तोड़ दिया।