नरवाना क्षेत्र में कालवन से धमतान-जुलहेड़ा कलौदा खुर्द तक कच्चे रास्ते किए जाएंगे पक्के, सरकार खर्च करेगी करोड़ों रुपए
Narwana News: जींद जिले के नरवाना क्षेत्र में सरकार कच्चे रास्तों को पक्का करने हेतु करोड़ों रुपए खर्च करेगी। कालवन से धमतान व जुलेहड़ा गांव व भीखेवाला से फरैण कलां और कलौदा खुर्द तक के कच्चे रास्ते अब जल्द ही पक्के करवाए जाएंगे। इन दोनों जगहों के रास्तों को पक्का करवाए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने अभी हाल ही में 4 करोड़ 49 लाख रुपए का बजट सबमिट करवा दिया है। बजट सबमिट करवाए जाने के बाद अब जैसे ही अप्रूवल मिल जाती है तो विभाग द्वारा इस कार्य को लेकर टेंडर लगाया जाएगा। निर्धारित रेटों पर जो भी फर्म खरी उतरेगी, उसी फर्म को ही टेंडर अलॉट कर दिया जाएगा। उसके बाद फर्म द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
कच्चे से पक्के होने वाले रास्तों में कालवन से धमतान जुलहेड़ा तक साढ़े तीन किलोमीटर का रास्ता है, जिस पर 2 करोड़ 83 लाख रुपए खर्च होंगे। वहीं भीखेवाला से फरैण कलां-कलौदा खुर्द तक 22 सौ मीटर का कच्चा रास्ता है, इस रास्ते पर एक करोड़ 66 लाख रुपए का खर्चा आएगा। इन कच्चे रास्तों को पक्का करवाने के लिए ग्रामीणों की यह सबसे पुरानी मांग थी। इसी साल की 17 अगस्त को सीएम नायब सैनी की विकास रैली थी। रैली में खुद सीएम नायब सैनी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे। रैली की अध्यक्षता भी नरवाना के विधायक और कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा की गई थी। रैली में कई प्रकार के विकास कार्यों की सीएम द्वारा अनाउंसमेंट की गई थी। उनमें कई तरह की सड़कें बनाने और कच्चे रास्तों को पक्का करने का भी प्रस्ताव शामिल था।
रास्ते पक्के करने हेतु बजट किया सबमिट
राजकुमार नैन, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, नरवाना ने बताया कि नैन कालवन से धमतान व जुलेहड़ा गांव व भीखेवाला से फरैण कलां और कलौदा खुर्द तक रास्ता पक्का को बजट सबमिट करवा दिया गया है। दोनों रास्तों पर तकरीबन 4 करोड़ 49 लाख लागत आएगी।
