Movie prime

Jind News: जींद जिले में 15 वर्ष पुराने जलघरों का होगा जीर्णोद्धार, 35 करोड़ रुपये होंगे खर्च, पेयजल समस्या होगी दूर

जिले में अधिकांश गांवों में न ट्यूबवेल आधारिक पेयजल सप्लाई है। वहीं कुछ गांवों में जलघर भी बने हुए हैं। विभाग द्वारा जलघरों के तालाबों का निर्माण 15 वर्षों तक पेयजल सप्लाई देने के आधार पर किया जाता है। इस अवधि में गांवों में आबादी बढ़ जाती है, है, जिसके चलते जलघर बढ़ी हुई आबादी को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त नहीं होता है।
 
JIND NEWS

Jind News: जींद जिले में जलापूर्ति विभाग पेयजल सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए जलघरों के निर्माण के ने साथ-साथ पुराने जलघरों का भी जीर्णोद्धार भी करेगा। इसके लिए न विभाग के अधिकारियों ने 15 वर्ष पुराने जलघरों को चिह्नित किया है। र प्रोजेक्ट के तहत दो गांवों में नए न वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) । और एक गांव में जलघर बनेगा। वहीं दो गांवों के जलघरों की मरम्मत की जाएगी। प्रोजेक्ट पर विभाग द्वारा करीब 35 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

जिले में अधिकांश गांवों में न ट्यूबवेल आधारिक पेयजल सप्लाई है। वहीं कुछ गांवों में जलघर भी बने हुए हैं। विभाग द्वारा जलघरों के तालाबों का निर्माण 15 वर्षों तक पेयजल सप्लाई देने के आधार पर किया जाता है। इस अवधि में गांवों में आबादी बढ़ जाती है, है, जिसके चलते जलघर बढ़ी हुई आबादी को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पर्याप्त नहीं होता है।

डब्ल्यूटीपी की क्षमता 0.50 एमएलडी रखी जाएगी

जिला में जलालपुर व इंटल कलां गांव बड़ी आबादी वाले गांव हैं। इन गांवों में प्रत्येक घर में पेयजल सप्लाई पहुंचाने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) तैयार किए जाएंगे। दोनों ही गांवों में बनने वाले डब्ल्यूटीपी की क्षमता 0.50 एमएलडी रखी जाएगी। वहीं इंटल खुर्द गांव में सामान्य जलघर तैयार किया जाएगा। जलघर में पेयजल को साफ करने क लिए फिल्टर बेड व्यवस्था रहेगी। इससे ग्रामीणों को पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा।

दबाई जाएगी 45 किमी लंबी पाइप लाइन

जलापूर्ति विभाग द्वारा तीनों ही गांवों के डब्ल्यूटीपी व जलघर में ईक्कस स्थित नहर से पानी की सप्लाई दी जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा करीब 45 किमी लंबी पाइप लाइन दबाई जाएगी। नहर से जलघरों की दूरी अधिक होने के चलते विभाग ईक्कस में पंपिंग स्टेशन भी तैयार करेगा, ताकि पानी को पंप कर जलघरों तक पहुंचाया जा सके।

एजेंसी को अलॉट किया जाएगा कार्य

भानु प्रकाश, पपईन जलापूर्ति विभाग जींद ने कहा कि जिले में दो गांवों में डब्लयूटीपी, एक गांव में जलघर तैयार किया जाना है। इसके अतिरिक्त दो गांवों के जलघरों का जीर्णोद्धार किया जाना है। प्रोजेक्ट को मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। औपचारिकताएं पूर्ण कर जल्द ही एजेंसी को कार्य अलॉट कर दिया जाएगा।