हरियाणा में मर्डर का अनोखा मामला आया सामने, पत्नी ने अपने ही पति का प्राइवेट पार्ट दबाकर किया कत्ल
Haryana News: हरियाणा प्रदेश के सोनीपत जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सोनीपत जिले की रहने वाले एक दंपति की आपसी कलह के चलते पत्नी ने अपने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए मर्डर का ऐसा तरीका अपनाया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। मामला सोनीपत शहर के आशीर्वाद गार्डन का है। आशीर्वाद गार्डन के बैंक्वेट हॉल में चौकीदार का काम करने वाले सोनीपत जिले के ककाना गांव निवासी 38 वर्षीय रामकिशन की देर रात उसकी पत्नी ने हत्या कर दी। घटना कौन जन्म देने के बाद मृतक रामकिशन की पत्नी ने स्वयं थाने पहुंचकर जुर्म कबूल कर लिया है। मृतक की पत्नी आरोपी महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह उसके चरित्र पर शक करता था और प्रतिदिन उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था। इसको लेकर हररोज हो रहे विवाद से छुटकारा पाने के लिए उसने स्वयं उसे प्राइवेट पार्ट दबाकर मार डाला। महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका जब तक दम नहीं निकला, तब तक उसका प्राइवेट पार्ट दबाकर रखा।
आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
हरियाणा प्रदेश के सोनीपत जिले में पत्नी द्वारा अपने ही पति का प्राइवेट पार्ट दबाकर किए गए अनोखे तरीके से मर्डर में पुलिस पूछताछ के दौरान कई बातें निकलकर सामने आई हैं। यह मर्डर मृतक रामकिशन की आरोपी पत्नी सरिता ने अपने प्रेमी सतपाल के साथ मिलकर किया था। जानकारी के अनुसार सतपाल और रामकिशन की दोस्ती जेल में हुई थी। दोनों की दोस्ती होने के बाद सतपाल का रामकिशन के घर आना जाना बढ़ गया था और बाद में सतपाल की रामकिशन की पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गए थे। जिसके बाद सरला पिछले काफी दिनों अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना रही थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला सरला ने बताया कि कल रात उसके और उसके पति के बिच पैसों को लेकर झगड़ा हो गया था। उसके बाद उसने अपने प्रेमी को देर रात घर बुलाकर पति रामकिशन की हत्या कर दी। आरोपी महिला ने बताया कि उसके प्रेमी ने रामकिशन का तकिए से मुंह दबाया था और उसने स्वयं उसके प्राइवेट पार्ट दबाकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी महिला सरला को गिरफ्तार कर लिया है और उसका प्रेमी सतपाल अभी फरार है।
