Winter Vacation Haryana: हरियाणा के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों शीतकालीन अवकाश हुआ घोषित, शिक्षा विभाग ने जारी किया लेटर
School Holiday Haryana: हरियाणा प्रदेश के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में आज शिक्षा विभाग द्वारा सार्वजनिक अवकाश हेतु लेटर जारी कर दिया गया है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने हरियाणा प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि राज्य के सभी विद्यालयों में 01 जनवरी, 2026 से 15 जनवरी, 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। दिनांक 16 जनवरी, 2026 (शुक्रवार) से विद्यालय पुनः की भांति खोले जाएंगे। हालांकि अवकाश के दौरान, CBSE, ICSE Board etc. के Norms अनुसार बोर्ड कक्षाओं (10वीं तथा 12वीं) के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए विद्यालय में बुलाने हेतू छूट दी गई है।
25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूल रहेंगे बंद
हरियाणा प्रदेश में शीतकालीन अवकाश से पहले शिक्षा विभाग द्वारा 25 दिसंबर को क्रिसमस डे (Christmas Day Holiday) के अवसर पर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। बता दें कि हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में क्रिसमस डे को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन राज्य के सभी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों में भी अवकाश रहता है। यानी स्कूली बच्चों को शीतकालीन अवकाश शुरू होने से पहले दिसंबर महीने में क्रिसमस डे के अवसर पर एक ओर अतिरिक्त अवकाश मिलेगा।

16 जनवरी से रिओपन होंगे प्रदेश में स्कूल
हरियाणा प्रदेश में आज शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश (winter vacation Haryana) हेतु 1 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक छुट्टियों की घोषणा के बाद स्कूली बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी लेटर के अनुसार 15 दिन के शीतकालीन अवकाश के बाद 16 जनवरी को फिर से प्रदेश के सभी स्कूल रिओपन होंगे। हरियाणा के अलावा पंजाब प्रदेश और राजस्थान प्रदेश में 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश (winter vacation Rajasthan) शुरू होने जा रहा है। पंजाब प्रदेश के सभी स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन (winter vacation Punjab) अवकाश रहेगा।
