School Holiday Extend: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने बढ़ाई शीतकालीन अवकाश की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल, देखें जारी लेटर
Winter Vacation update: हरियाणा प्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही कड़ाके ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ा दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई लेटर के अनुसार प्रदेश में सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में अब 18 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। प्रदेश के सभी स्कूल 19 जनवरी को निर्धारित समय पर को ले जाएंगे।
लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने कख लिया फैसला
प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में बच्चों के शीतकालीन अवकाश को बढ़ाने का फैसला लिया है। हरियाणा प्रदेश में इन दिनों ठंड अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में ठंड (Sirsa weather) ने कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं जींद, भिवानी, हिसार सहित विभिन्न जिलों के तापमान (Haryana weather report) में गिरावट की खबर सामने आई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोहरे और शीतलहर की वजह से शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि हमारी वेबसाइट HaryanaLine पर आज सुबह ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को 18 जनवरी तक बढ़ाने को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। जिसमें प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण परिजनों द्वारा बच्चों के शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने के लिए की जा रही मांग को प्रकाशित किया गया था। अब शिक्षा विभाग द्वारा लेटर जारी कर हरियाणा लाइन वेबसाइट की खबर पर मोहर लगाते हुए स्कूली बच्चों के साथ परिजनों को बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 18 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। वहीं 19 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने से ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
