Train Cancelled Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से झांसी-इटावा 8 जनवरी तक रद्द, बरौनी समेत कुछ ट्रेनों का रुट होगा डायवर्ट
Train Route Change Update: रेलवे से रेलवे जानकारी के अनुसार आज से झांसी-इटावा 8 जनवरी तक रद्द रहेगी। वहीं बरौनी समेत कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने की सूचना भी जारी की गई है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रन हटाकर नई पटरी बिछाने के चलते 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसका सीधा असर भिंड स्टेशन पर भी पड़ेगा। यहां से गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनें डेढ़ महीने तक रद्द रहेंगी, जबकि छह ट्रेनें भिंड होकर डायवर्ट रूट से चलेंगी। ऐसे में इन नियमित ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जो ट्रेनें डायवर्ट, उनका भिंड में स्टॉपेज ही नहीं
रेलवे ने भिंड स्टेशन होकर जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया है, उनमें से एक भी ट्रेन का भिंड में स्टॉपेज नहीं दिया गया। ऐसे में यहां के लोगों को लंबे रूट की इन ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पाएगा।
यह गाड़ी रद्द रहेंगीं
गाड़ी संख्या 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा, 25 नवंबर से 8 जनवरी 2026 तक रद्द और गाड़ी संख्या 11904 इटावा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 26 नवंबर से 9 जनवरी 2026 तक रद्द रहेगी।
यह ट्रेन भिंड होकर डायवर्ट
09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल, 1 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक
09465 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल, 28 नवंबर से 2 जनवरी 2026 तक
11123 ग्वालियर-बरौनी, 25 नवंबर से 8 जनवरी 2026 तक
11124 बरौनी-ग्वालियर, 24 नवंबर से 7 जनवरी 2026 तक
04137 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल, 26 नवंबर से 7 जनवरी 2026 तक
04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल, 24 नवंबर से 5 जनवरी 2026 तक यह गाड़ी रद्द रहेगी।
