Indian Railway: जींद-नरवाना रेलवे जंक्शन 50 करोड़ रुपए से हुए तैयार, जनवरी में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करीब 25-25 करोड़ की लागत से जींद व नरवाना के रेलवे जंक्शन की भव्य इमारत तैयार की गई हैं। निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। रेलवे सूत्रों के अनुसार जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में पीएम नरेंद्र मोदी इन स्टेशनों का शुभारंभ करेंगे। इसी सिलसिले में बुधवार को नॉर्दर्न रेलवे दिल्ली मंडल के डीआरएम पुष्पेश रमन त्रिपाठी दिल्ली डिवीजनों के नवनिर्मित स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। वे पहले सीधे जाखल जाएंगे और आते वक्त जिले के नरवाना व जींद रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे। जो जो खामियां व कमियां मिलेंगी उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश देंगे। इसको लेकर स्थानीय अधिकारियों ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं।
2023 में जींद और नरवाना स्टेशनों के नवनिर्माण के लिए जारी की थी राशि
दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे लाइन (Delhi Firozpur railway line) पर जींद का रेलवे स्टेशन वर्ष 1935 अंग्रेजों के समय से बना हुआ था। केंद्र की मोदी सरकार ने अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इनका स्वरूप ही बदल दिया है। इस मार्ग पर जींद व नरवाना होते हुए करीब 50 से अधिक अप व डाउन की ट्रेनों का आवागमन होता रहता है। इनमें दिल्ली की तरफ व बठिंडा की तरफ ट्रेनें आती जाती हैं। यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में रोजाना 10 से 15 हजार यात्री सफर करते हैं। दैनिक यात्री संघ के प्रधान जयभगवान व नॉर्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन (रिटायर्ड कर्मचारी) के सचिव रवि चोपड़ा का कहना है कि नया रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ भव्य बनाया गया है। यह यात्रियों के साथ साथ कर्मचारियों के लिए भी काफी सुविधाजनक रहेगा।
इन सुविधाओं से लैस बनाए गए हैं रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म (Jind junction) की लंबाई बढ़ाकर उन पर शेड लगाए गए हैं। प्लेटफार्म पर ग्रेनाइट पत्थर लगाया गया है। स्वचालित सीढ़ियां, कोच इंडीकेटर, अनाउंस सिस्टम, 12 मीटर चौड़ाई का फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, भव्य बुकिंग ऑफिस, एसी वेटिंग रूम, कैंटीन आदि आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। दिव्यांगों को परेशानी न हो, इसके लिए रैंप आदि की पूरी सहूलियत दी गई है। वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग व आने-जाने के रास्तों की चौड़ाई बढ़ाकर उन्हें सीसी से पक्का किया गया है। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत स्टेशन पर तीन दुकानें बनाई गई हैं, जिन्हें बोली पर अलॉट किया जाएगा। स्टेशन भवन की एक एक सुविधा को दीर्घकालीन सुविधाओं को देखते हुए बनाया गया है। यात्री रमेश कुमार, सुमन आहूजा, आशा खरबंदा व राज वर्मा ने कहा कि अब स्टेशन पर शेड की बेहतरीन सुविधा हो गई है। पहले सिर्फ बरामदा होता था और बारिश होने पर यात्रियों को परेशानी होती थी।
जींद व नरवाना में रेलवे स्टेशनों (Jind Narwana railway station) का नवनिर्माण कराकर भव्य इमारत तैयार की गई हैं। प्लेटफार्म, एसी वेटिंग रूम, शेड, लिफ्ट आदि के साथ भव्य बुकिंग आफिस तैयार किया गया है। निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होना है। चल रहे निर्माण का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को डीआरएम नॉर्दर्न रेलवे आएंगे। -जगशेर कुंडू, स्टेशन अधीक्षक, जींद।
