Movie prime

Hydrogen Train: सोनीपत रेलवे ट्रैक हुआ तैयार, अगले सप्ताह देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का होगा ट्रायल 

जींद से सोनीपत के बीच में चले जा रही देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का अगले सप्ताह ट्रायल इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार हाइड्रोजन ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर ट्रायल के दौरान मानकों की बारीकी से जांच की जाएगी। यह ट्रायल सफल होने के बाद फाइनल ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ट्रेन चलाने हेतु शुभारंभ किया जाएगा। पाठकों को बता दें कि देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद रेलवे जंक्शन पर पहुंच चुकी है और वर्तमान में इसके ट्रायल हेतु कार्य प्रगति पर है। यह ट्रायल सोनीपत-जींद रूट के लिए काफी अहम माना जा रहा है। 
 
Railway track Sonipat ready for first hydrogen train trial

Hydrogen Train Update: सोनीपत और जींद के बीच चलने जा रही देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन कि अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस हाइड्रोजन ट्रेन के ट्रायल हेतु सोनीपत और जींद के बीच रेलवे ट्रैक बिल्कुल तैयार है। रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल इस रेलवे ट्रैक पर अगले सप्ताह किया जाएगा। बता दें कि हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में सोनीपत और जींद के बीच शुरू होने जा रही देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस ट्रेन को शुरू करने हेतु रेलवे विभाग ने प्रकिया अब तेज करती है। 

इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर होगा हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल

जींद से सोनीपत के बीच में चले जा रही देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का अगले सप्ताह ट्रायल इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर किया जाएगा। जानकारी के अनुसार हाइड्रोजन ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर ट्रायल के दौरान मानकों की बारीकी से जांच की जाएगी। यह ट्रायल सफल होने के बाद फाइनल ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ट्रेन चलाने हेतु शुभारंभ किया जाएगा। पाठकों को बता दें कि देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद रेलवे जंक्शन पर पहुंच चुकी है और वर्तमान में इसके ट्रायल हेतु कार्य प्रगति पर है। यह ट्रायल सोनीपत-जींद रूट के लिए काफी अहम माना जा रहा है। 

संपूर्ण टेस्टिंग पूर्ण होने के बाद ही लिया जाएगा ट्रायल

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन के ट्रायल हेतु जींद रेलवे जंक्शन पर वर्तमान में टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। एसएसई बिजेंद्र कुमार का कहना है कि इलेक्ट्रिक इंजन से अगले सप्ताह लिए जा रहे ट्रायल के दौरान ट्रेन को अलग-अलग गति पर चलाकर परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तकनीकी खामियों के कारण जींद रेलवे जंक्शन पर बने हाइड्रोजन प्लांट में गैस फिलिंग का कार्य बुधवार को शुरू नहीं हो पाया है। अभी ट्रायल को लेकर कई टेस्टिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल लिया जाएगा। इस ट्रेन के शुरू होने से रेलवे विभाग को एक नई उपलब्धि तो मिलेगी ही मिलेगी साथ ही साथ लोगों का सफर भी आसान होगा।