Special Train: जींद की ट्रेन यात्रियों को नववर्ष 2026 पर रेलवे ने दी बड़ी सौगात, फिरोजपुर कैंट से नांदेड के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, देखिए शेड्यूल
Special Train Firozpur Cantt To Nanded: नववर्ष 2026 पर रेलवे ने जींद के यात्रियों को फिरोजपुर कैंट और नांदेड़ के बीच नई स्पेशल ट्रेन शुरू कर बड़ी सौगात दी है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए फिरोजपुर कैंट से हजूर साहिब नांदेड़ और नांदेड़ से फिरोजपुर कैंट के बीच रिजर्व्ह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (special train) चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 04644/04643 नंबर से संचालित होगी, जिससे जींद जिले सहित हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की ओर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों और श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। 04644 फिरोजपुर कैंट-नांदेड़ स्पेशल 24 से 28 दिसंबर को चलाई जा रही है। जबकि 04643 नांदेड़-फिरोजपुर कैंट स्पेशल 26 और 30 दिसंबर को संचालित की जा रही है।
बठिंडा, जींद, रोहतक और दिल्ली होकर चलेगी यह स्पेशल ट्रेन
ट्रेन के कुल चार फेरे निर्धारित किए गए हैं। यह ट्रेन (Firozpur cantt to Nanded special train) पूरी तरह से आरक्षित श्रेणी में चलेगी और इसे विशेष रूप से त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्री दबाव को कम करने के लिए शुरू किया गया है। फिरोजपुर कैंट से चलकर यह ट्रेन फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, जाखल, जींद जंक्शन, रोहतक, शकूरबस्ती, दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, गुना, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, अकोला और पूर्णा होते हुए हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। वापसी में भी यही ट्रेन इन्हीं प्रमुख स्टेशनों से होकर फिरोजपुर कैंट लौटेगी।
फिरोजपुर कैंट से सुबह 5.55 बजे होगी रवाना
स्पेशल ट्रेन संख्या 04644 फिरोजपुर कैंट से सुबह 5:55 बजे रवाना होकर लगभग 39 घंटे 5 मिनट की यात्रा के बाद अगले दिन रात 9 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। वहीं 04643 ट्रेन नांदेड़ से दोपहर 12 बजे चलकर करीब 40 घंटे 30 मिनट में रोजपुर कैंट पहुंचेगी। दैनिक यात्री संघ के सचिव सुरेंद्र कुमार ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है।
जेएस कुंडू, स्टेशन अधीक्षक, जींद ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए फिरोजपुर कैंट से हजूर साहिब नांदेड़ और नांदेड़ से फिरोजपुर कैंट के बीच रिजर्ड स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चला रहे हैं।
