Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 11 जनवरी से ट्रेन चलने से 10 घंटे पहले तैयार होगा रिजर्वेशन चार्ट
Ratlam Railway Mandal: ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट 11 जनवरी से गाड़ी निर्धारित स्टेशन से चलने के 10 घंटे पहले बन जाएगा। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के प्रथम आरक्षण चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। नई व्यवस्था के अनुसार सुबह 5.01 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे ही बन जाएगा। वहीं शाम 6.01 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का प्रथम आरक्षण चार्ट सुबह 8 बजे तक बन जाएगा। द्वितीय आरक्षण चार्ट बनाने की प्रक्रिया में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर संजय मनोचा ने 16 दिसंबर को लिखे गए पत्र के माध्यम से पहले आरक्षण चार्ट (Indian Railways chart) तैयार करने के समय को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी है। बोर्ड डायरेक्टर का कहना है कि यात्रियों को आरक्षण की स्थिति के बारे में समय पर सूचित करने के उद्देश्य से पहले आरक्षण चार्ट (Railway chart) तैयार करने के समय में बदलाव किया गया है।
ताकि, दूरदराज स्थानों से लंबी दूरी की ट्रेनों (Indian Train) में यात्रा करने वाले यात्रियों की चिंता को दूर किया जा सके। रेलवे बोर्ड (Railway board) ने निर्णय लिया है कि सुबह पांच बजे से दोपहर बाद दो बजे के बीच प्रस्थान समय वाली ट्रेनों के लिए, पहला आरक्षण चार्ट प्राथमिकता के आधार पर एक दिन पहले रात आठ बजे तैयार किया जाएगा। (Indian Railway)
