Hydrogen Train: जींद से चलेगी दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, भारतीय रेलवे ने लांच करने हेतु तैयारी की तेज
Indian Railway: हरियाणा प्रदेश के जींद जंक्शन से जल्द ही आने वाले समय में दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलने जा रही है। यह ट्रेन शुरू होने के बाद भारत देश को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी। भारतीय रेलवे ने अपनी पहली हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च करने हेतु तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए जींद (हरियाणा) में हाइड्रोजन प्लांट बनाया जा रहा है। यह दुनिया की सबसे लंबी और सबसे पावरफुल ब्रॉड गेज हाइड्रोजन ट्रेन होगी। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद जींद जिले के लोगों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ रोजगार के भी नए अवसर खोलेंगे।
ट्रेन में होंगे 10 कोच
भारतीय रेलवे जल्द ही हरियाणा प्रदेश के जींद जिले से दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन शुरू करने जा रहा है। इस ट्रेन को चलने हेतु हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण प्रदेश के जींद जंक्शन पर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दुनिया की पहली पावरफुल हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च करने हेतु भारतीय रेलवे द्वारा इन दोनों कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु 10 कोच दिए गए हैं। इन 10 कोच में से दो ड्राइविंग पावर कार कोच रहेंगे और आठ पैसेंजर कोच रहेंगे। जींद शहर के लोग दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि हरियाणा प्रदेश में शुरू हो रही दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन को लॉन्च करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा जींद जंक्शन पर हाइड्रोजन प्लांट विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। प्लांट विकसित होने के बाद जल्द ही पहली पावरफुल हाइड्रोजन ट्रेन को लांच किया जाएगा।
