Rajasthan News: सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर के बीच बनेगा फोरलेन हाईवे, इन जिलों का सफर होगा आसान, देखिए पूरी रिपोर्ट
New Fourlane Highway in Rajasthan: राजस्थान प्रदेश के लोगों को जल्द ही नई फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के सूरतगढ़ शहर से लेकर श्रीगंगानगर के बीच सरकार करोड़ों रुपए की लागत से टू-लेन हाईवे को फोरलेन हाईवे में तब्दील करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इस हाईवे को बनाने हेतु वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद इस रोड के निर्माण की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। पाठकों को बता दें कि सूरतगढ़ और श्री गंगानगर के बीच टू-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-62 को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। इस हाईवे के निर्माण से वाहन चालकों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ व्यापारिक दृष्टि से भी यह हाईवे मिल का पत्थर साबित होगा।
केंद्र सरकार खर्च करेगी 1022.57 करोड़ रुपए की राशि
राजस्थान प्रदेश में सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर के बीच बनने जा रहे कुल 75.5 किलोमीटर लंबे फोरलेन रोड के लिए 1022.57 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगी। केंद्र सरकार एनएच-62 फोरलेन हाईवे के निर्माण पर 785 करोड़ रुपए और भूमि अधिग्रहण, वन क्षेत्र और अन्य मदों में 240.57 करोड़ रुपए खर्च करेगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग को एनएच खंड के लिए बजट स्वीकृति मिलने के बाद अब विभाग फोरलेन सड़क निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया में जुट गया है। श्री गंगानगर से सूरतगढ़ के बीच फोरलेन सड़क बनने से बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर सहित कई जिलों को लाभ मिलेगा। इस हाइवे के निर्माण से ट्रैफिक की समस्या से निजात तो मिलेगा ही मिलेगा साथ ही साथ हादसों में कमी आएगी। यह हाईवे राजस्थान प्रदेश के सूरतगढ़ शहर और गंगानगर शहर का सफर आसान करने के साथ-साथ रोजगार के भी नए अवसर खोलने का काम करेगा। बता दें कि सूरतगढ़ और श्री गंगानगर के बीच टू-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-62 को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। इस हाईवे के निर्माण से वाहन चालकों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ व्यापारिक दृष्टि से भी यह हाईवे मिल का पत्थर साबित होगा।
