School Holiday: राजस्थान में कल से लगातार तीन दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टियां, जानिए क्या है वजह
School Holiday Rajasthan: राजस्थान प्रदेश से स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश में कल यानी 19 दिसंबर से लगातार तीन दिन स्कूलों में छुट्टियां होने जा रही है। 3 दिन की छुट्टियां प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलने जा रही है। पाठकों को बता दें कि राजस्थान में 19 और 20 दिसंबर यानी शुक्रवार और शनिवार को कोटा में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसके चलते प्रदेश के सरकारी स्कूल लगातार 2 दिन 19 और 20 दिसंबर को बंद रहेंगे। इसके अलावा 21 दिसंबर को रविवार के चलते स्कूली बच्चों की छुट्टी रहेगी। राजस्थान शिक्षक महासंघ के कोर कमेटी सदस्य रमीज राजा ने बताया कि 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को राजस्थान शिक्षक महासंघ का महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपरपज गुमानपुरा कोटा में होने जा रहे राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन लगातार 2 दिन प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी।
अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि टकराने की वजह से शिक्षक सम्मेलन के आयोजन को बढ़ाया गया आगे
राजस्थान प्रदेश के कोटा में 19 और 20 दिसंबर को आयोजित होने जा रही शिक्षक सम्मेलन को पहले 20 और 21 नवंबर को आयोजित किया जाना था। लेकिन 20 और 21 नवंबर को अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के कारण इसे 1 महीने के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था। जिस वजह से अब राजस्थान प्रदेश में स्कूली बच्चों को लगातार तीन दिन 19, 20 और 21 दिसंबर को अवकाश मिलेगा। हालांकि शिक्षक सम्मेलन के चलते प्राइवेट स्कूलों में किसी प्रकार का अवकाश नहीं रहेगा। प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को 21 दिसंबर के दिन रविवार के रूप में एकमात्र ही अवकाश मिलेगा। वहीं इस बार राजस्थान प्रदेश में शीतकालीन अवकाश की पहले ही 25 दिसंबर से करने हेतु घोषणा की जा चुकी है। जिसके चलते प्रदेश के स्कूली बच्चों की 21 नवंबर रविवार की छुट्टी के 3 दिन बाद 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक 10 दिन की छुट्टियां रहेगी।
