Movie prime

Kal Ka Mausam: राजस्थान में जमाव बिंदु पर पहुंचा पारा, आज निकली धूप, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, देखिए कल कैसा रहेगा मौसम 

प्रदेश के कई जिलों में आज न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। लगातार हो रही तापमान में गिरावट के कारण 11 जिलों में प्रशासन द्वारा छोटे बच्चों के शीतकालीन अवकाश (winter vacation extend Rajasthan) की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि आज दिन में धूप निकलने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है।  मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह प्रदेश के सीकर और नागौर जिले के साथ जैसलमेर और चूरू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु (Cold in Rajasthan) पर पहुंच गया है।
 
Temperatures reached freezing point in Rajasthan see Tommorow weather

Rajasthan Weather: राजस्थान प्रदेश में इस बार नया साल शुरू होते ही कड़ाके की ठंड और लगातार कम हो रहे तापमान के साथ चल रही शीतलहर (Cold wave) ने लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में आज न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। लगातार हो रही तापमान में गिरावट के कारण 11 जिलों में प्रशासन द्वारा छोटे बच्चों के शीतकालीन अवकाश (winter vacation extend Rajasthan) की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि आज दिन में धूप निकलने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है।  मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह प्रदेश के सीकर और नागौर जिले के साथ जैसलमेर और चूरू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु (Cold in Rajasthan) पर पहुंच गया है। रिपोर्ट के अनुसार सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान - 2 डिग्री और नागौर जिले में - 1 डिग्री रिकार्ड किया गया। इसके अलावा जैसलमेर और चुरू जिले में भी सुबह गाड़ियों पर उसकी बुंदे जमी हुई दिखाई दी। राजस्थान प्रदेश में सर्दी ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

प्रदेश के कई जिलों में जमी बर्फ

राजस्थान प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड और तापमान में हो रही गिरावट के कारण कई जिलों में न्यूनतम तापमान (Rajasthan weather) बर्फ जमनी शुरू हो गई है। प्रदेश के कई इलाकों में आज सोमवार को तापमान माइनस डिग्री पर पहुंचने से फसलों और गाड़ियों पर बर्फ जमी हुई दिखाई दी। आज सोमवार को राजस्थान प्रदेश के पलसाना और फतेहपुर इलाकों में गाड़ियों और फसलों पर ओस की बुंदे जम गई। घने कोहरे (Fog) की वजह से राजस्थान प्रदेश के उदयपुर में 7 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी। 

rajasthan weather

कल 13 जनवरी को भी राजस्थान प्रदेश में सुबह और शाम छाया रहेगी घना कोहरा

राधेश्याम शर्मा निदेशक, मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार कल भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोहरा (Kal ka Mausam) छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान प्रदेश को अभी ठंड से राहत मिलने की संभावनाएं कम दिखाई दे रही है। कल प्रदेश के कई जिलों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच सकता है। प्रदेश के सीकर, जैसलमेर, चूरू, जयपुर नागौर सहित विभिन्न जिलों में ठंड (Fog Alert Rajasthan) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि रविवार की रात जयपुर में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए बीकानेर में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

rajasthan weather report