Movie prime

Power Cut Bikaner: बीकानेर शहर में रहेगा आज पावर कट, इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल 

राजस्थान प्रदेश के बीकानेर शहर में आज बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य की चलते शहर के कई क्षेत्रों में पावरकट की घोषणा की है। बिजली विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में बीकानेर शहर में 1 घंटे का पावर कट दिया जाएगा। बीकानेर शहर में आज 28 दिसंबर को दोपहर 1:19 से दोपहर 2:10 तक शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
 
There will be one-hour power cut in Bikaner city today

Power Cut Update: राजस्थान प्रदेश के बीकानेर शहर में आज बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य की चलते शहर के कई क्षेत्रों में पावरकट की घोषणा की है। बिजली विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में बीकानेर शहर में 1 घंटे का पावर कट दिया जाएगा। बीकानेर शहर में आज 28 दिसंबर को दोपहर 1:19 से दोपहर 2:10 तक शहर के कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के दौरान पावर कट से रहवासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए बिजली विभाग ने बिजली गुल रहने के दौरान स्वयं अपनी व्यवस्था करने की सूचना जारी की है। 

बीकानेर शहर के इन क्षेत्रों में रहेगा आज 1 घंटे का पावर कट 

बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर शहर के रानी बाजार पुराना, भगवानपुरा, अरुण बंसली फैक्ट्री, भगवानपुरा कॉलोनी, भेरव जी मंदिर डीटीआर-1, भेरव जी मंदिर डीटीआर-2, सिने मैजिक, धर्म कांटा, सरकारी।  स्कूल डीटीआर, ग्रैंड पैराडाइज, हनुमान मंदिर (आरएन-एफ01), होटल राध्या, इंद्रा टावर, जगन्नाथ चौक, जाखड़ एसटीडी, जाखड़ एसटीडी डीटीआर-2, केजी कॉम्प्लेक्स, केम स्कूल, महालक्ष्मी प्लास्टिक, महरिया चौक, नकट बन्ना, बीकानेर के पास  वूलेन, नूरदीन का घर, ओम आयरन डीटीआर-1, ओम आयरन डीटीआर-2, पीली मिट्टी डीटीआर-1, पीली मिट्टी डीटीआर-2, प्रेम मिष्ठान, पुनिया चौक, प्यारे लाल डीटीआर-1, प्यारे लाल डीटीआर-2, रोड नंबर 7 और त्रिमूर्ति कॉलोनी में दोपहर 1:19 से 2:10 तक तकरीबन 1 घंटे का पावर कट दिया जाएगा।