Winter Holiday Rajasthan: राजस्थान में 10 जनवरी तक बढ़ाई शीतकालीन छुट्टियां, इस जिले में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर आदेश हुए जारी
School Holiday: राजस्थान प्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर शीतकालीन अवकाश (winter school holiday) को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले में शिक्षा विभाग द्वारा घने कोहरे और शीतलहर के कारण स्कूली बच्चों की छुट्टियों को 5 जनवरी से बढ़कर 10 जनवरी तक कर दिया गया है। राजस्थान प्रदेश के अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य में भी शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश (winter school holiday Bihar) को बढ़ाया गया है। कोटा, सीकर, उदयपुर, नागौर, हनुमानगढ़ और जयपुर सहित तमाम जिलों में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने के कारण लोग परेशान नजर आए। प्रदेशके सीकर जिले में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई है। वहीं जयपुर, हनुमानगढ़, गंगानगर सहित कई शहरों में आज 10 बजे तक वाहन हेडलाइट जलाकर चलते दिखाई दिए।
हनुमानगढ़ में आठवीं कक्षा तक के स्कूल 10 जनवरी तक रहेंगे बंद (school closed Rajasthan)
राजस्थान प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले तीन दिनों से तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण लगभग 10 शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। दिन में भी बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से 8वीं क्लास के बच्चों की शीतकालीन छुट्टियां (winter school holiday Rajasthan) 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं और 16 जनवरी को सभी स्कूल निर्धारित समय पर खोले जाएंगे। हालांकि ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा फिर से बच्चों के शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने का फैसला भी लिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार ठंड को देखते हुए राजस्थान प्रदेश के दूसरे जिलों में भी स्कूली बच्चों के शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया जा सकता है। उधर राजस्थान प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा में 15 जनवरी तक बच्चों का शीतकालीन अवकाश (winter vacation Haryana) रहेगा।
