Movie prime

INDIAN RAILWAYS: हरियाणा में आज से 11 ट्रेने रहेंगी रद्द, 15 ट्रेनों के बदले जाएंगे रूट, देखिए पूरी जानकारी

INDIAN RAILWAYS: हरियाणा में आज से 11 ट्रेने रहेंगी रद्द, 15 ट्रेनों के बदले जाएंगे रूट, देखिए पूरी जानकारी
 
INDIAN RAILWAYS

INDIAN RAILWAYS ROUTE DIVERT: हरियाणा प्रदेश में आज से रेलवे विभाग द्वारा 11 ट्रेन बंद करने और 15 ट्रेनों के रूट बदलने (TRAIN ROUTE DIVERT UPDATE)  की आदेश जारी किए गए हैं। रेलवे विभाग दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर स्थित शकूरबस्ती स्टेशन पर वीरवार से नॉन- इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कर रहा है। जिसके चलते 11 ट्रेन रद्द करने और 15 ट्रेनों के रूप बदलने का फैसला लिया गया। चलते ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा। 28 दिसंबर को 12481 श्रीगंगानगर इंटरसिटी सुपरफास्ट (SHRI GANGANAGAR INTERCITY SUPERFAST TRAIN TIME TABLE) दिल्ली से सोनीपत व गोहाना होते हुए जींद आएगी।

इससे बहादुरगढ़ और रोहतक आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा 04987 दिल्ली-जींद पैसेंजर (DELHI-JIND PESSENGER TRAIN TIME TABLE) भी 28 दिसंबर से दिल्ली नहीं जाएगी। इस ट्रेन को बहादुरगढ़ तक ही चलाया जाएगा। इसके बाद 7 से 16 जनवरी तक दिल्ली- बठिंडा ट्रैक पर आवागमन करने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, तीन ट्रेनें बीच रास्ते से ही वापस लौटेंगी और 15 रूटों का रूट डायवर्ट (RAILWAY ROUTE DIVERT) किया जाएगा। शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य दो चरणों में होगा। फिलहाल शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म बनकर तैयार हो चुके हैं। अब वहां कांटे और सिग्नल लगाने का कार्य किया जाएगा।

देखिए किस-किस ट्रेन को किया गया है ट्रेनें रहेंगी रद्द 

रेलवे विभाग (INDIAN RAILWAY) द्वारा जिन 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 04424 जींद-दिल्ली, 04456 जींद-दिल्ली, 04988 जींद से दिल्ली, 04453 नई दिल्ली से जींद, 04981 दिल्ली से जींद, शकूरबस्ती के नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 22480-79 शरबत दा भला रद्द की गई हैं। इसके अलावा 04431 दिल्ली से जाखल, 04432 जाखल से दिल्ली पैसेंजर ट्रेन (TRAIN TIME TABLE CHANGE) सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी। 04454 जींद से नई दिल्ली, 04425  12481-82 श्रीगंगानगर-दिल्ली सुपरफास्ट को पांच से 16 जनवरी तक दिल्ली नहीं भेजा जाएगा। ये ट्रेनें श्रीगंगानगर और रोहतक के बीच ही आवागमन करेंगी। दिल्ली से नरवाना और 04457 दिल्ली से जींद पैसेंजर ट्रेन (PESSENGER TRAIN JIND) को 14 से 16 जनवरी तक रद्द रखा जाएगा। दिल्ली से जींद के बीच चलने वाली 04987 नंबर ट्रेन 28 और 29 दिसंबर तक बहादुरगढ़ तक चलेंगी। एक से छह जनवरी तक भी उसे बहादुरगढ़ तक चलाया जाएगा।

हरियाणा में आज से इन ट्रेनों का किया जाएगा रूट डायवर्ट

हरियाणा में आज से कई ट्रेनों का  रूट डायवर्ट किया गया है। जेएस कुंडू, अधीक्षक, रेलवे जंक्शन जींद ने बताया कि 26 दिसंबर से 16 जनवरी तक शकूरबस्ती स्टेशन पर नॉन- इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। जिस कारण से दिल्ली- बठिंडा के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। रेलवे विभाग द्वारा दी गई जानकारी के  अनुसार 15743 बालूरघाट बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस 5, 7, 8, 10, 12 और 14 जनवरी को दिल्ली, सोनीपत, गोहाना और होते हुए जींद पहुंचेगी। 16318 श्री वैष्णों देवी कटरा छह से 13 जनवरी तक जींद, गोहाना, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 15744 बठिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस 7, 9, 10, 14 और 16 जनवरी को जींद से गोहाना, सोनीपत होते हुए दिल्ली जाएगी। 12485 नादेड़-अमृतसर सुपरफास्ट छह, नौ और 13 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी।

11450 श्री वैष्णों देवी कटरा- जबलपुर 15 जनवरी को जींद, सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 22941 इंदौर-उधमपुर छह और 13 जनवरी को ओखला-नई दिल्ली-सोनीपत-गोहाना होते हुए जींद जाएगी। 16032 श्री वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 4, 7, 10, 11 और 14 जनवरी को जींद से सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी।

16788 श्री वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस: 9 जनवरी को सोनीपत होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। 12421 नांदेड़-अमृतसर 8 और 15 जनवरी को पानीपत होते हुए जींद आएगी।  19804 श्री वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस 5 और 12 जनवरी को जींद से सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 14624 फिरोजपुर-सियोनी एक्सप्रेस 12, 14 और 16 जनवरी को सोनीपत होते हुए नई दिल्ली जाएगी। 12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर 12 जनवरी को नई दिल्ली, पानीपत होते हुए जींद आएगी। 15909 अवध असम एक्सप्रेस 12 और 14 जनवरी को दिल्ली से सोनीपत होते हुए जींद आएगी।