फरीदाबाद में आज शरू हुआ 38वां सूरजकुंड मेला, 23 फरवरी तक देखने को मिलेगी देश विदेश की अध्भुत कला
Haryana Surajkundh Mela: हरियाणा का विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेला आज फरीदाबाद में शुरू हो गया है। इस मेले में 42 देश से 648 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें मिस्र, इथोपिया, सीरिया, बेलारूस ,म्यांमार, अफगानिस्तान और सीरिया जैसे देशों के विश्व विख्यात कलाकार शामिल है .
बता दें कि यह मेला 7 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगा। वहीं इस मेले में उड़ीसा और मध्य प्रदेश की स्टेट थीम रखी गई है .मेले में तीन विशेष पवेलियन भी बनाए गए हैं। जिसमे, गोवा, उड़ीसा और मध्य प्रदेश के पवेलियन मुख्य आकर्षण केंद्र होंगे मेले में आने वाले लोगों के लिए भारत की संस्कृति के साथ-साथ देश विदेश की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी ।
सूरजकुंड मेले में दिखेगी देश विदेश की झलक
दूसरी तरफ देश और विदेश से शिल्पकार कलाकार मूर्तिकार हाथों से बने हुए अलग-अलग कला की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल भी लगाई गई है।
भारत के साथ-साथ भारत के पड़ोसी देश नेपाल भूटान जैसे देशों के उत्पादन भी यहां दिखेंगें। दूसरी तरफ बता दें की यहां पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पहुंचे उन्होंने मंच से केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तारीफ करते हुए कहा आपने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री के रूप में ही नहीं इससे पहले भी इस प्रकिरिया को बढ़ावा देने में बड़ा योगदान दिया है।
आज लाखों लोग इस मेले में अलग-अलग राज्यों से लेकर देश-विदेश के लोग भी इसका लुत्फ़ उठाने आ रहे है। वहीं इस मेले के अंदर हरियाणा के खास व्यंजनों का स्वाद चखने को भी मिलेगा।
मेले की खास बात यह है भी है कि यहां पर हरियाणा तमिलनाडु पंजाब राजस्थान गुजरात और मध्य प्रदेश की संस्कृति देखने को मिलेगी।
सूरजकुंड मेला अन्य जाने का समय
कहीं से इस विश्व विख्यात मेले का आनंद लेने आ रहे हैं तो आपको बता दें कि इस मेले में सुबह 10:00 बजे से रात 7:00 तक एंट्री रखी गई है।
मेले में एंट्री टिकट की बात करें तो 120 रुपए रहेगी और वीकेंड पर यह ₹180 हो जाएगी।
इस मेले में वरिष्ठ नागरिकों को 50% तक की छूट दी गई है इसके अलावा आप यह टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन से खरीद सकते हैं।
वहीं ऑनलाइन टिकट दिल्ली मेट्रो रेल की सारथी ऐप से भी ले सकेंगे। जबकि ऑफलाइन टिकट में लेकर एंट्री गेट के काउंटर पर आपके लिए उपलब्ध रहेगी।