Train cancelled update: राजस्थान में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक 60 ट्रेने रहेंगी प्रभावित, 16 ट्रेन होगी रद्द

Indian Railway: राजस्थान प्रदेश में आने वाली 31 जनवरी से 3 फरवरी तक ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश की राजधानी
जयपुर में चार दिन तक लगभग 60 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जानकारी के अनुसार 31 जनवरी से 3 फरवरी तक जयपुर से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द (train cancelled in Jaipur) रहने के साथ-साथ 25 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। वहीं 14 ट्रेनों का रूट डायवर्ट (train route divert update) कर चलाया जाएगा। जिसके चलते कुल 60 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर टेक्निकल वर्क के कारण ट्रेने रहेंगी प्रभावित
राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर में 31 जनवरी से 4 दिन तक लगभग 60 ट्रेनें (train cancelled update in Rajasthan) उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर टेक्निकल वर्क के कारण प्रभावित होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे विभाग द्वारा 2 फरवरी को जयपुर मंडल पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर मंडल पर हिरनौदा-फुलेरा-भांवसा स्टेशनों के बीच ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम वर्क किया जा रहा है। वहीं मंडावरिया-किशनगढ़ रेल सेक्शन पर ब्रिज संख्या 279, गहलोता-मंडावरिया रेल सेक्शन पर ब्रिज संख्या 270 के अलावा नरेना यार्ड में तकनीकी कार्य के चलते 2 फरवरी 2025 को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते जयपुर होकर चलने वाली कुछ ट्रेनें कैंसिल और अधिकतर ट्रेनें अजमेर की जगह खातीपुरा तक ही चलेंगी।
ये 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द
जयपुर से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनिंग 31 जनवरी से 3 फरवरी तक विभिन्न समय अनुसार रद्द रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे (North East Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ जं. 1 व 2 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़ जंक्शन जयपुर 1 व 2 फरवरी, गाड़ी संख्या 79601 अजमेर-गंगापुर सिटी 1 फरवरी, गाड़ी संख्या 79602 गंगापुर सिटी-अजमेर 1 फरवरी, गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द (train cancelled update Jaipur) रहेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय - उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 2 फरवरी, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट 2 फरवरी, गाड़ी संख्या 59630 फुलेरा-जयपुर 2 फरवरी, गाड़ी संख्या 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर 2 फरवरी, गाड़ी संख्या 59629 जयपुर- फुलेरा 2 फरवरी, गाड़ी संख्या 09635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 2 फरवरी, गाड़ी संख्या 19617 मदार-रेवाड़ी 2 फरवरी, गाड़ी संख्या 09636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल भी 2 फरवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा और गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस को भी 2 फरवरी को रद्द किया गया है।
वहीं गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस को 3 फरवरी को रद्द किया गया है।