अंबाला शहर में 1500 करोड़ की लागत से बनेगा 40 किलोमीटर लंबा नया रिंग रोड, पांच नेशनल हाईवे को करेगा टच

New ring road in Ambala: हरियाणा में लगातार सड़कों का छाल बिछ रहा है और कई नेशनल हाईवे की सौगात मिली हैं। इसके चलते प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत मिली हैं। इसी कड़ी में 40 किलीमीटर लंबा एक रिंग रोड बन रहा हैं , जो पांच नेशनल हाईवे (National Highway) को टच करेगा और इसको बनाने पर करीब 1500 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
इसके बाद लोगों एक नेशनल हाईवे से दूसरे पर जाने में आसानी होगी और समय की बचत होगी। आपको बता दे कि यह रिंग रोड का निर्माण अंबाला छावनी में किया जा रहा हैं। रिंग रोड (new ring road in Ambala) का निर्माण परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से किया जा रहा हैं। इस रोड के निर्माण के बाद अंबाला छावनी में जहां अंदर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
एक नेशनल हाईवे से दूसरे पर जाने हेतु बनाया जाएगा रिंग रोड
हरियाणा प्रदेश के अंबाला में रिंग रोड बनने के बाद अंबाला छावनी के अंदर से वाहन चालकों को जाने की जरूरत नहीं होगी और एक नेशनल हाईवे से दूसरे पर जाने के लिए इस रिंग रोड का प्रयोग कर सकेंगे। इस रोड के जरिए वाहन चालक शहर में दाखिल हुए बिना ही एक हाईवे से दूसरे हाईवे पर बाहर निकल पाएंगे। दस सड़कों की मरम्मत की सरकार ने दी मंजूरी अंबाला छावनी में जहां 1500 करोड़ रुपये की राशि से रिंग रोड बन रहा हैं।
अंबाला जिले की 10 सड़कों को 4.26 करोड़ की लागत से किया जाएगा चकाचक
अंबाला जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में दस सड़कों को चकाचक करने के लिए सरकार की तरफ से मंजूरी दी गई हैं। इन सड़कों की मरम्मत पर करीब 4.26 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। दस सड़कों की मरम्मत के लिए बीते वर्ष 13 जून को पीडब्ल्यूडी की ओर से एस्टीमेट बनाकर प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया था जिसकी मंजूरी अब प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष जनवरी माह में 16 जनवरी को प्रदान की गई है।
इन सड़कों की मरम्मत हेतु मिली मंजूरीसरकार के आदेशानुसार अंबाला जिले के गांव पंजोखरा साहिब से धीरा माजरा गांव तक रोड, नारायणगढ़ हाईवे से गांव बरनाला तक रोड की मरम्मत, नारायणगढ़ हाईवे से गांव मंडौर तक रोड की मरम्मत, टुंडला से लिंक रोड स्थानीय मंडी तक, पंजोखरा साहिब से टुंडला तक लिंक रोड की मरम्मत, जगाधरी रोड पर चंदपुरा से मुन्नरहेड़ी तक मरम्मत, एफसीआई गोदाम के निकट रंगिया मंडी-नन्हेड़ा रोड की मरम्मत, इसी तरह जीटी रोड से नन्हेड़ा से रंगिया मंडी रोड की मरम्मत, शाहपुर से मच्छौंडा रोड की मरम्मत तथा जीटी रोड से मच्छौंडा रोड की मरम्मत 4.26 करोड़ रुपए की लागत से की जाएगी।