Haryana Roadways: हरियाणा में शुरू हुई नई रोडवेज बस सेवा, सिरसा और पलवल सहित इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा लाभ, देखें टाइम टेबल
Sirsa To Palwal New Bus Service: हरियाणा में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को रोडवेज विभाग ने बड़ी सौगात दी है। रोडवेज परिवहन विभाग ने हरियाणा प्रदेश में बस यात्रियों के लिए सिरसा से पलवल के बीच नई रोडवेज बस सेवा शुरू की है। पलवल से सिरसा तक सीधी बस सेवा शुरू होने से सिरसा और पलवल के साथ-साथ दूसरे जिलों के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। पाठकों को बता दें कि यात्रियों द्वारा की जा रही लंबे समय से इस रूट पर बस चलाने की मांग को रोडवेज विभाग ने स्वीकार कर लिया है। यह बस सुबह 3:30 बजे से प्रतिदिन पलवल से सिरसा के लिए रवाना होगी।
सिरसा और पलवल सहित इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा लाभ
सिरसा और पलवल के बीच रोडवेज विभाग द्वारा नई बस सेवा शुरू करने से सिरसा जिले और पलवल जिले के यात्रियों के साथ-साथ गुरुग्राम, रोहतक, झज्जर, हिसार और फतेहाबाद के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। यह बस सेवा पलवल डिपो द्वारा शुरू की गई है। नई बस सेवा से पलवल और सिरसा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के अलावा सोहना, झज्जर, बेरी, कलानौर, महम, गुरुग्राम, हांसी, हिसार और फतेहाबाद के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार यह बस पलवल से सुबह 3:30 बजे चलकर प्रतिदिन गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, हिसार और फतेहाबाद होते हुए दोपहर 12 बजे से पहले सिरसा पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में यह बस सिरसा से दोपहर 12:10 पर रवाना होगी। प्रतिदिन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सिरसा से रवाना होकर दोपहर 1:40 बजे हिसार पहुंचेगी और उसके बाद रोहतक झज्जर और गुरुग्राम होते हुए पलवल पहुंचेगी।
