Movie prime

नरवाना कुरुक्षेत्र रेलवे ट्रैक पर रफ्तार बढ़ाने के बाद ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जाने ट्रेन की नई समय सारणी

नरवाना कुरुक्षेत्र रेलवे ट्रैक पर रफ्तार बढ़ाने के बाद ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जाने ट्रेन की नई समय सारणी
 
नरवाना कुरुक्षेत्र रेलवे ट्रैक

ट्रेन नई समय सारणी: हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए कुरुक्षेत्र नरवाना रेल ट्रैक पर समय में बदलाव कर दिया गया है. अब कुरुक्षेत्र नरवाना रेलवे ट्रैक पर रफ्तार बढ़ाने के बाद इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की टाइमिंग पहले से 5 मिनट से लेकर 15 मिनट प्रत्येक स्टेशन पर पहले आएगी ट्रेन. जानकारी अनुसार आपको बता दे कि इस ट्रैक पर अब ट्रेनों की नई रफ्तार 70 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है. 

ट्रेनों की नई समय सारणी रफ्तार बढ़ाने के बाद 

ट्रेन नंबर 19411 का पुराना समय सुबह 03.43 था लेकिन अब नए समय अनुसार यह ट्रेन 03.28 सुबह आएगी। 

ट्रेन नंबर 54038 का पुराना समय  05.42 सुबह था. परंतु अब इसे बदलकर 05.30 सुबह कर दिया है यानी यह ट्रेन पहले से 12 मिनट जल्दी से स्टेशन पर पहुंचेगी. 

ट्रेन नंबर 54040 का पहला समय सुबह 10.14 था लेकिन अब 10.03 सुबह कर दिया है पहले वाले समय से यह ट्रेन 11 मिनट जल्द स्टेशनों पर पहुंचेगी। 

14023 नंबर ट्रेन पहले शाम 21.42 बजे पहुंचती थी लेकिन अब 21.23 शाम को पहुंचेगी। यानी यह ट्रेन 19 मिनट जल्दी सफर तय करेगी।

14023 नंबर ट्रेन सुबह 06.50 पुराने समय से अब 06.33 सुबह स्टेशन पर पहुंचेगी। यानी यह ट्रेन 17 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचेगी। 

54037 नंबर ट्रेन का पहला समय 09.02 सुबह का समय था लेकिन अब उसे बदलकर 08.54 सुबह कर दिया गया है. 
यह ट्रेन पहले से 8 मिनट जल्दी पहुंचेगी. 

54041 नंबर ट्रेन का पहला समय शाम 19.30 था लेकिन अब उसे बदलकर 19.20 शाम कर दिया है. यह ट्रेन पहले से 10 मिनट जल्द स्टेशन पहुंचेगी. 

19411 ट्रेन का पहले समय शाम 20.43 था लेकिन अब उसे बदलकर 20.24 शाम कर दिया गया है यह ट्रेन पहले से 19 मिनट जल्दी स्टेशन पर पहुंचेगी.

54047 नंबर ट्रेन पहले शाम को 22.45 समय पर पहुंचती थी लेकिन अब 22.22 शाम को पहुंचेगी । यानी यह ट्रेन पहले से 23 मिनट जल्दी ट्रैक पर पहुंचेगी