Movie prime

Sirsa News: सिरसा जिले के माधोसिंघाना में लगे कृषि मेले का समापन आज, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे शिरकत 

Sirsa News: सिरसा जिले के माधोसिंघाना में लगे कृषि मेले का समापन आज, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे शिरकत 
 
 कृषि विश्वविद्यालय
Agricultural fair organized in Madhosinghana of Sirsa district will conclude today, Vice Chancellor of Agricultural University will participate.

Sirsa News: सिरसा जिले के माधोसिंघाना गांव में 13 जनवरी से शुरू हुए जिले के प्रथम कृषि मेले का समापन आज किया जाएगा। एफओयू अध्यक्ष श्रवण बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा में पहली बार आयोजित किया गए कृषि मेले का आज समापन समारोह होगा।


उन्होंने कहा कि जिले में यह पहला मौका है जब इस तरह के कृषि मेले का आयोजन किया गया है। इस कृषि मेले का आयोजन करने के पीछे मुख्य उद्देश्य किसानों को नई तकनीक के बारे में जागरूक करना और फसलों के संबंध में जानकारी प्रदान करना है। जिससे किसान भाई अपनी फसलों हेतु नई तकनीक अपनाने के साथ-साथ अपने उपज का अच्छे से मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।

13 जनवरी से माधोसिंघाना गांव में शुरू हुए इस मेले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। किसान भाइयों के लिए इस मेले में कई प्रकार के स्टाल लगाकर किसानों को नई कृषि तकनीक और फसल प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है। आज इस मेले के समापन समारोह में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार, के कुलपति डॉक्टर बीआर कम्बोज बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे। 

माधोसिंघाना गांव में लगे कृषि मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे हरियाणा के डिप्टी स्पीकर

सिरसा जिले के माधोसिंघाना गांव में 13 जनवरी से शुरू हुए कृषि मेले के उद्घाटन में हरियाणा प्रदेश के डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण लाल मिढ्ढा पहुंचे थे। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में मेले में शिरकत की थी। उद्घाटन के दौरान हरियाणा प्रदेश के डिप्टी स्पीकर ने कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।

यहीं कारण है कि हरियाणा देश में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां चार से अधिक फसलों की खरीद MSP पर की जा रही है। उन्होंने कहां कि प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए अनेक योजनाएं लाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने हरियाणा प्रदेश के डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण लाल मिढ्ढा के सामने गांव के विकास हेतु कुछ मांगों को भी रखा। ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों पर विचार करते हुए डिप्टी स्पीकर ने इन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया।