Movie prime

National Girl Child Day: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 14 नवंबर

National Girl Child Day: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 14 नवंबर
 
National Girl Child Day On 24 January
National Girl Child Day On 24 January

National Girl Child Day: देश के अंदर बड़ी ही धूमधाम से 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस हेतु अब आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा की ओर से प्रदेश की वीर बालिकाओं हेतु राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां, समाज सेवा, मीडिया एवं साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाएं आवेदन कर सकती है। अगर आप भी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुरस्कार लेने की इच्छुक हैं और आपने ऊपर लिखित विभिन्न क्षेत्रों में से किसी एक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है तो पूर्णरूप से भरा हुआ आवेदन सभी दस्तावेजों सहित लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर कमरा नंबर 63 में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में 14 नवंबर तक ऑफलाइन माध्यम से भिजवाए जा सकते हैं। फतेहाबाद जिले की उपायुक्त मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए जिले में किसी भी बालिका द्वारा ऊपर दिए गए विभिन्न क्षेत्रों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया है अथवा सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया है उन्हें 24 जनवरी 2025 को बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी बालिका द्वारा समाज सेवा के कार्य में सराहनीय कार्य किया हो, मीडिया एवं साहित्य के खेल में सराहनीय कार्य व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो आदि शामिल हैं। बालिका दिवस पर विकलांग और दिव्यांग बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश में 60 प्रतिशत या उससे अधिक विशेष दिव्यांग बच्चों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हो एवं चाइल्ड केयर संस्थान में रह रहे बच्चों ने इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया हो, को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। फतेहाबाद उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, फतेहाबाद के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। आप किसी भी कार्य दिवस के दौरान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

अप्रेंटिसशिप लगने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

अगर आप भी अप्रेंटिसशिप लगने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि अप्रेंटिसशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नैशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (एनएपीएस) के तहत एक वर्ष के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड पर अप्रेंटिसशिप लगने के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, फतेहाबाद द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित के लिए जानकारी सांझा की है। अप्रेंटिसशिप करने हेतु इच्छुक आईटीआई पास विद्यार्थी वेबसाइट www.apprenticeshipIndia.gov.in पर 15
नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि डीआईपीआरओ कार्यालय, फतेहाबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड पर आईटीआई पास अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पर रखा जाना है। चयनित प्रशिक्षु का प्रशिक्षण कार्यकाल एवं प्रशिक्षण भत्ता शिक्षुक अधिनियम 1961 के अनुसार देव होगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन हेतू ऑनलाइन वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट
अप्रेंटिसशिपइंडिया डॉट जीओवी डॉट आईएन पर 15 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 18 नवंबर को सुबह 10 बजे की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी को इस दिन अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों के साथ लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित डीआईपीआरओ कार्यालय के कमरा नंबर 85 (स्थापना शाखा) में उपस्थित होना जरूरी होगा।

एमडीयू में पुस्तक मेला 6 नवंबर से : डा. सतीश

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय पुस्तक मेला छह नवंबर से शुरू होगा। यह पुस्तक मेला एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय में आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय प्रकाशन समूह पुस्तक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह जानकारी एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय के विभागाध्यक्ष डा. सतीश मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन लगने वाले इस पुस्तक मेले के मुख्यातिथि एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह होगे, जबकि छह नंबर को मेले का शुभारम्भ करेगे। उन्होंने पुस्तक प्रेमियों से इस मेले में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की।