हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों को मिली बड़ी सौगात, अब आमजन को यह सेवा मिलेगी बिलकुल फ्री
Haryanaline: प्रदेश में रेबीज के इलाज हेतु कई टीके लगाए जाते हैं। रेबीज के इलाज हेतु लगने वाले इंजेक्शन एक इंजेक्शन की कीमत ₹700 के लगभग होती है। अगर मरीज को चार इंजेक्शन लगाए जाए तो इसका खर्चा लगभग 2800 रुपए आता है। लेकिन फरीदाबाद के बीके अस्पताल में इस इंजेक्शन को बिल्कुल फ्री कर दिया है।
Haryana News: हरियाणा प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। आयुष्मान कार्ड धारकों को रेबीज का इलाज करवाने के दौरान हजारों रुपए के लगने वाला इंजेक्शन अब फ्री कर दिया गया है।
प्रदेश के फरीदाबाद जिले के बीके अस्पताल में इसकी घोषणा की गई है। फरीदाबाद जिले के बीके अस्पताल में रेबीज का इलाज करवाने वाले आयुष्मान कार्ड से एंटी रैबीज इंजेक्शन का एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।
रेबीज के इलाज है तो 2800 रुपए के लगते हैं चार इंजेक्शन
प्रदेश में रेबीज के इलाज हेतु कई टीके लगाए जाते हैं। रेबीज के इलाज हेतु लगने वाले इंजेक्शन एक इंजेक्शन की कीमत ₹700 के लगभग होती है। अगर मरीज को चार इंजेक्शन लगाए जाए तो इसका खर्चा लगभग 2800 रुपए आता है।
लेकिन फरीदाबाद के बीके अस्पताल में इस इंजेक्शन को बिल्कुल फ्री कर दिया है। इसके लिए अस्पताल ने कई जगहों पर नोटिस चस्पा कर सरकार की इस मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने की सूचना दी है।
स्वास्थ्य केंद्रों और ईएसआई डिस्पेंसरी पर भी एंटी रैबीज इंजेक्शन लगेगा मुफ्त
हरियाणा प्रदेश में सरकार ने आयुष्मान कार्ड धारकों को रेबीज का इंजेक्शन लगाने हेतु निशुल्क सेवा शुरू की है। यह इंजेक्शन सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और ईएसआई डिस्पेंसरी पर आयुष्मान कार्ड धारक मुफ्त लगवा सकते हैं।
एंटी रैबीज इंजेक्शन व्यक्ति को कुत्ते द्वारा काटने पर लगाए जाते हैं। प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों में एंटी रैबीज के एक इंजेक्शन की कीमत करीब 700 रूपए और चार इंजेक्शन की कीमत लगभग 2800 रूपए लगती है।
लेकिन अब राज्य सरकार की घोषणा के बाद बीपीएल कार्ड धारकों एवं राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड धारकों को लगने वाले रेबीज के इंजेक्शन का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।