Movie prime

Ration Card e-kyc: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब इन लोगों को नहीं म‍िलेगा फ्री राशन! फायदा उठाने के लिए अभी करें ये काम 
 

Haryanaline: सरकार की तरफ से जारी नोट‍िफ‍िकेशन में लाभार्थियों से जल्द से जल्द ई-केवाईसी (e-KYC) प्रोसेस पूरा करने के लि‍ए कहा गया है. अगर आप सरकार के आदेश का पालन नहीं करते है तो आपको बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने वाला है। 
 
फायदा उठाने के लिए अभी करें ये काम

Ration Card e-kyc: अगर आप भी सरकार की योजनाओं का अपने राशन कार्ड से फायदा उठा रहे है तो ये खबर आप के काम की है।  बता दे की योगी सरकार की तरफ से राशन कार्ड को लेकर जरूरी अपडेट जारी क‍िया गया है.

सरकार की तरफ से जारी नोट‍िफ‍िकेशन में लाभार्थियों से जल्द से जल्द ई-केवाईसी (e-KYC) प्रोसेस पूरा करने के लि‍ए कहा गया है. अगर आप सरकार के आदेश का पालन नहीं करते है तो आपको बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने वाला है। 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की फूड एंड सप्‍लाई ड‍िपार्टमेंट ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी (Ration Card e-kyc:) प्रोसेस को पूरा करने की अंतिम त‍िथ‍ि 15 फरवरी, 2025 तय की है. नियम का पालन नहीं करने पर मुफ्त राशन मिलना बंद हो सकता है.

अब तक तीन बार बढ़ाई गई तारीख

खाद्य एंड लॉज‍िस्‍ट‍िक ड‍िपार्टमेंट की तरफ से पहले ही तीन बार इसकी तारीखों में बढ़ोतरी कर दी है पहले यह तारीख 31 दिसंबर, 2024 थी. इसे दो बार पहले बढ़ाने के बाद अब 15 फरवरी तक कर दिया गया है. अब बता दे की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको  ई-केवाईसी (e-Ration Card e-kyc:) से जुड़ा प्रोसेस पूरा करना होगा तभी आप मुफ्त चावल और गेहूं मिलने जैसे फ्री सेवाओं का लाभ ले सकेंगें। 

ये दस्तावेज रखें तैयार 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की ई-केवाईसी (Ration Card e-kyc:) प्रोसेस करने के लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड (optional), वोटर आईडी (optional), पासपोर्ट (optional) और बैंक पासबुक ( Bank Passbook) जैसे डॉक्‍यूमेंट देने होंगे. इस वेर‍िफ‍िकेशन से यह तय होता है क‍ि मुफ्त राशन का फायदा केवल योग्य व्यक्तियों को ही म‍िले. 

यदि कोई राशन कार्ड ( Ration Card) फर्जी पाया जाता है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा. लाभार्थी अपना राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक( Online Chek)  कर सकते हैं या इसकी जानकारी के लि‍ए अपनी निर्धारित राशन की दुकान पर जा सकते हैं.