School Holiday New Update: हरियाणा के स्कूलों में 28 दिसंबर से शुरू हो सकती हैं बच्चों की छुट्टियां, जानिए वजह

Haryana School Holiday Update: हरियाणा प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में स्कूली बच्चों की 28 दिसंबर से शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो सकती हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर रखी है। लेकिन कल देर रात देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद सरकार द्वारा देश के सभी स्कूलों कॉलेज और सरकारी संस्थानों में 28 दिसंबर का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा सकता है। वहीं 29 दिसंबर को रविवार के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे। प्रदेश के अंदर 30 और 31 दिसंबर 2 दिन स्कूल ओपन रहने के बाद फिर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। ऐसे में कुछ स्कूलों द्वारा प्राइमरी तक के बच्चों की 28 दिसंबर से छुट्टियां शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
28 दिसंबर से स्कूलों में छुट्टियां शुरू होती है तो बच्चों को मिलेगा 19 दिन का लगातार अवकाश
हरियाणा प्रदेश में कुछ निजी स्कूलों ने बढ़ती ठंड के कारण प्राइमरी तक कक्षा में पढ़ाई करने वाले बच्चों की 28 दिसंबर से छुट्टियां करने की तैयारी शुरू कर दी है। अगर स्कूलों द्वारा 28 दिसंबर से बच्चों की छुट्टियां की जाती हैं तो स्कूली बच्चों को इस बार शीतकालीन अवकाश के रूप में लगातार 19 दिन की छुट्टियां मिलेगी। हालांकि 28 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश को लेकर सरकार की तरफ से अभी आधिकारिक लेटर जारी नहीं हुआ है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 28 दिसंबर को देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जा सकता है। शनिवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित होता है तो लगातार दो छुट्टियां मिलेगी।
गुरुवार देर रात प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हो गए थे हमेशा के लिए मौन
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को गुरुवार देर रात लगभग 10:00 बजे अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण दिल्ली के अस्पताल में ले जाया गया। गुरुवार रात को 10:30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन की खबर सामने आई। जिसके बाद केरल में कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में भाग लेने पहुंचे राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मीटिंग रद्द कर दिल्ली लौट आए। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार आज संपूर्ण देश में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश और तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर सकती है। इस दौरान तीन दिन तक सभी सरकारी दफ्तरों में देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका हुआ रहेगा।