First Hydrogen Train: जींद जंक्शन पर हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य हुआ लगभग पूर्ण, इस तारीख से दोड़ेगी जींद और सोनीपत के बीच देश की प्रथम हाइड्रोजन ट्रेन

First Hydrogen Train: हरियाणा प्रदेश के एक शहर के लिए हाइड्रोजन ट्रेन का यह एक ऐतिहासिक फैसला साबित होने वाला है। हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के वासी नए वर्ष पर आपको हाइड्रोजन ट्रेन में सफर करते हुए दिखाई देंगे। हरियाणा प्रदेश के जींद जिले से सोनीपत जिले के बीच भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन वर्ष 2025 में शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन हेतु जींद जंक्शन पर 118 करोड़ रुपये की लागत से बने हाइड्रोजन प्लांट बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य लगभग 90% पूरा हो चुका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य इसी महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस ट्रेन का ट्रायल शुरू होगा और ट्रायल के बाद जींद और सोनीपत के बीच देश की प्रथम हाइड्रोजन ट्रेन को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा।
यात्रियों को हाइड्रोजन ट्रेन में मिलेगी यह सुविधाएं
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले और सोनीपत जिले के बीच शुरू होने जा रही देश की प्रथम हाइड्रोजन ट्रेन यात्रियों को अनेक सुविधाएं प्रदान करेगी।
आपको बता दें कि देश की प्रथम हाइड्रोजन ट्रेन डीजल के बजाय हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलकर पर्यावरण के लिए हानिकारक धुआं नहीं, बल्कि सिर्फ भाप और पानी उत्सर्जित करेगी। इस ट्रेन में यात्रियों को अन्य ट्रेनों की तुलना में विशेष सुविधा मिलेगी। देश की प्रथम हाइड्रोजन ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कम ध्वनि प्रदूषण के कारण इसकी आवाज बहुत कम होगी। जिससे यात्री आरामदायक सफर का अनुभव कर सकेंगे।
उच्च माइलेज: हाइड्रोजन ट्रेन एक किलो हाइड्रोजन में करीब साढ़े चार लीटर डीजल के बराबर माइलेज देगी, जिससे इसे ज्यादा दूरी तय करने में मदद मिलेगी।
देश की प्रथम हाइड्रोजन ट्रेन की खासियत
देश की प्रथम हाइड्रोजन ट्रेन की खासियत की बात करें तो यह ट्रेन डीजल ट्रेन की तुलना में काफी अच्छी माइलेज देगी। इसके अलावा यह ट्रेन दूसरी ट्रेनों की तुलना में काफी कम ध्वनि प्रदूषण और ना के बराबर वायु प्रदूषण करेगी। इस ट्रेन में फ्यूल सेल के साथ-साथ बैटरी और सुपरकैपेसिटर लगे होंगे। यह ट्रेन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के संयोजन से चलेगी।
जींद जंक्शन पर बने प्लांट में लगभग 3,000 किलोग्राम हाइड्रोजन गैस स्टोर
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में जींद जंक्शन पर देश की प्रथम हाइड्रोजन ट्रेन हेतु 3,000 किलोग्राम हाइड्रोजन गैस का स्टोर बनाया गया है। इस हाइड्रोजन प्लांट में प्रतिदिन 40 हजार लीटर पानी की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जींद जंक्शन पर बनाया जा रहा यह प्लांट पूरी तरह से हरित ऊर्जा पर आधारित होगा। इस प्लांट हेतु जींद रेलवे स्टेशन की छतों से आने वाले वर्षा के जल का भी उपयोग करेगा। जींद रेलवे विभाग में IOW के पद पर कार्यरत शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह तक इस हाइड्रोजन ट्रेन के परिचालन का काम पूर्ण होने की संभावना है। हाइड्रोजन ट्रेन प्लांट का काम पूर्ण होने के बाद नए साल पर जींद-सोनीपत रूट पर यात्री यात्रा शुरू कर सकते है।