डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल में भव्य मार्च पास्ट की ली सलामी व परेड टुकडियों का किया निरीक्षण,

गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 को स्थानीय एकलव्य स्टेडियम में गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 9 बजकर 58 पर ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। हरियाणा सरकार में शिक्षा, अभिलेखागार एवं संसदीय मामले मंत्री महिपाल ढांडा इस अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की की सलामी लेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने शुक्रवार को स्थानीय एकलव्य स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल के उपरान्त दी। इससे पहले उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने फाइनल रिहर्सल में ने खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकडियों का निरीक्षण किया और मार्च पार्ट की की सलामी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, डीएमसी गुलजार मलिक, एसडीएम सत्यवान मान, नगराधीश डा. आशीष देसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने समारोह में प्रतिभागी टीमों के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस समारोह की समयावधि को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाए। उपायुक्त ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह से पहले मुख्य अतिथि गोहाना रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करेंगें और कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर राष्ट्रिय ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों का भी प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। फाइनल रिहर्सल के दौरान उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूरी हों। उन्होंने अधिकारियों को कार्य स्थल व आस-पास के एरिया में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ-साथ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए। समारोह गरिमामय ढंग से मने इसके लिए संबंधित विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करें।
परेड में पुलिस पुरूष व महिला, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर व जूनियर विंग की टुकडियों ने भाग लिया। हरियाणा महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई प्रीति, हरियाणा पुलिस (पुरूष) की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई अनमोल, हरियाणा होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई शिव जोगिंद्र, 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी गर्ल्स व ब्वायज की टुकड़ियों का नेतृत्व क्रमश सीनियर अंडर आफिसर आस्था व राकेश, जूनियर डिविजन ब्वायज की टुकड़ी का नेतृत्व नयन, भारत स्काउट गाइडस का नेतृत्व हरदीप, गाइडस प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी का नेतृत्व दीक्षा, होली हार्ट स्कूल से भारत स्काउट गाईड की महिला टुकड़ी का नेतृत्व पलक सांगवान, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घिमाना की टुकड़ी का नेतृत्व अंशु, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का नेतृत्व दिव्यांशी, आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहिरका की बैंड की टुकड़ी का नेतृत्व इंशात ने किया।
गणतंत्र दिवस समारोह के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : एसपी राजेश कुमार
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे है। जिला स्तरीय समारोह के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर पुलिस द्वारा शहर में होटलों व वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है।
डीईओ विजय लक्ष्मी ने बताया कि फाइनल रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जाट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डीएन मॉडल स्कूल जींद व राजकीय उच्च विद्यालय जींद जंक्शन द्वारा हरियाणवी नृत्य, सुप्रीम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद ने नशा एक अभिशाप पर आधारित लघु नाटिका, डीपीएस लोहचब ने जय जवान-जय किसान पर आधारित सामुहिक नृत्य, आधारशीला पब्लिक स्कूल ने ऐसा देश है मेरा पर आधारित ग्रुप डांस की शानदार प्रस्तुति दी। सुप्रीम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ रिहर्सल का समापन हुआ।