Movie prime

Delhi to Mumbai National Highway: दिल्ली का दिल अब मुंबई के साथ लगा, अब होगा सफर आसान, 12 घंटे में तय होगी दिल्ली से मुंबई की 1386 किमी की दूरी 

Delhi to Mumbai National Highway: दिल्ली का दिल अब मुंबई के साथ लगा, अब होगा सफर आसान, 12 घंटे में तय होगी दिल्ली से मुंबई की 1386 किमी की दूरी 
 
Delhi to Mumbai National Highway
Now the heart of Delhi is with Mumbai, now the journey will be easy, the distance of 1386 km from Delhi to Mumbai will be covered in 12 hours.

Delhi to Mumbai National Highway: बसंत के इंतजार में दिल्ली ने अपना दिल मुम्बई के साथ जोड़ लिया हैं यानी जाने की राह अब और अधिक आसान होने वाली है। बता दें कि एक्सप्रेस-वे का राजस्थान के हिस्से का काम इस वर्ष पूर्ण होने वाला है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का 373 किमी का भाग राजस्थान से निकल रहा है। इसमें से अब सिर्फ लगभग 35 किमी का कार्य बचा हुआ है। एनएचएआई के मुताबिक बचे एक्सप्रेस-वे का काम सितम्बर तक पूर्ण हो सकता है। 

टनल के कारण आ रही है दिक्कतें
एनएचएआई के मुताबिक सवाईमाधोपुर-दौसा-बूंदी खंड के मध्य लगभग 27 किमी का काम अप्रैल से पहले पूरा हो सकता है। वहीं कोटा के पास बन रही टनल का काम सितम्बर तक पूरा होने के उम्मीद है। यह काम 2024 तक ही पूरा होना था, लेकिन टनल के काम में कुछ दिक्कतें आने और अन्य समस्याओं के चलते काम पूर्ण होने में टाईम लग रहा है।

राजस्थान करेगा दिल्ली- मुंबई की राह आसान
पाठकों को बता दें कि, राजस्थान एक्सप्रेस-वे पर सबसे पहले सोहना से चौसा के पास भांडारेज तक ट्रैफिक शुरू हुआ था। इस खंड का लोकार्पण पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया था। इसके बाद से काम तेजी से चल रहा है, एनएचएआई का प्रयास है कि इस वर्ष के अंत तक या फिर अगले वर्ष की पहली तिमाही में काम पू्र्ण हो जाए और ट्रैफिक भी स्टार्ट हो जाए। राजस्थान एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-मुम्बई के बीच की दूरी लगभग 1,386 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेस-वे का काम पूर्ण हो जाने के बाद दिल्ली और मुंबई जैसे महानगर में राजस्थान के लोग आसानी से पहुंच जाएंगे। क्योंकि एनएचएआई के मुताबिक दिल्ली की एक छोर से मुंबई की दूसरी छोर तक पहुंचने पर 12 घंटे का समय लगेगा।