NEW YEAR CELEBRATION: नववर्ष पर शराब पीने वालों की हो गई मौज, पियक्कड़ों को पुलिस छोड़कर आएगी होटल

NEW YEAR CELEBRATION: नववर्ष पर शराब पीकर जश्न मनाने वाले लोगों की चांदी हो गई है। अक्सर हम देखते हैं कि त्यौहार या नववर्ष पर शराब के नशे में टल्ली होकर हुड़दंग करने वाले लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर देती है। लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस पर नए साल पर पुलिस को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर नव वर्ष पर कोई व्यक्ति शराब के नशे में झूमता हुआ मिलता है तो पुलिस उसे होटल तक छोड़कर आएगी। मुख्यमंत्री का आदेश जारी होने के बाद एक तरफ जहां शराबियों की बल्ले बल्ले हो गई है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मुख्यमंत्री की इस आदेश की आलोचना भी कर रहे हैं।
नववर्ष पर छुट्टियां मनाने हेतु आने वाले सैलानियों की सुविधाओं को देखते हुए लिया गया यह फैसला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुख ने नववर्ष पर प्रदेश में छुट्टियां (NEW YEAR CELEBRATION) मनाने हेतु आने वाले सैलानियों की सुविधाओं को देखते हुए यह फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री ने न्यू ईयर पर सेलिब्रेशन हेतु प्रदेश में पहुंचने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए हिमाचल पुलिस को आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर कोई सैलानी ज्यादा झूम जाता है तो उसे हवालात में बंद करने की बजाय होटल छोड़कर आना है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने हिमाचल प्रदेश में 5 जनवरी तक 24 घंटे होटल खुला रखना के आदेश किया जारी
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने न्यू ईयर पर आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए राज्य के सभी होटलों को 5 जनवरी तक 24 घंटे खुले रखने के आदेश जारी किए हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मंगलवार को विंटर कार्निवल में पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान न्यू ईयर पर प्रदेश में आने वाले सैलानियों की सुविधाओं को देखते हुए सभी होटल 24 घंटे खुले रखने के अलावा नशे में अधिक झूमने पर पुलिस को उन्हें हवालात की जगह होटल में छोड़ने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सैलानी हमारे लिए इसके लिए अतिथि देवो भवः होते हैं, इसलिए पुलिस की यह ड्यूटी लगाई गई है।