Movie prime

Google of Crime Rules : गूगल पर ये सर्च किया तो पड़ जायेगा आपको भारी, गूगल भेज देगा आपको जेल

Google of Crime Rules : गूगल पर ये सर्च किया तो पड़ जायेगा आपको भारी, गूगल भेज देगा आपको जेल
 
Google of Crime Rules
Google of Crime Rules If you do this search on Google, you will be in trouble, Google will send you to jail.

Google of Crime Rules :  गूगल आजकल हमारे रोजमर्रार जीवन में एक परिवार की तरह जुड़ गया है। क्योंकि पैसों का लेन-देन, व्यापार, मार्केटिंग, मनोरंजन आदि सूचनाओं के भण्डार के साथ हमारे कार्यों में अहम योगदान निभाता है। लेकिन गूगल हमें कानून विरोधी जानकारी मांगने पर जेल भी भेजवा सकता है। इसलिए हमें गूगल सर्ज इंजन पर सोच समझकर सूचनाएं एवं सवाल डालने चाहिए। जिससे बाद में हमारे अभिव्यक्ति की आजादी का मजाक ना बन जाए।

हमारे जीवन में गूगल की भूमिका
किसी को कुछ पूछना हो या कुछ सीखना हो तो वह व्यक्ति तुरंत गूगल पर सर्च कर लेता है। टेक्नोलॉजी के इस आधुनिक युग में सब कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है। सुगम तरीके से गेम खेलकर सामान्य ज्ञान बढ़ाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर जीके से जुड़े सवालों और जवाबों का एक नया चलन है, जो लोगों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में काफी प्रभावी भूमिका निभा सकता है। अब तो गूगल पर एआई का ऑप्सन आ गया है। जिसके माध्यम लोगों के कार्य और आसान हो गया है।

गूगल पर ये सर्च करने पर आपको जेल हो सकती हैं
गूगल सर्च इंजन में कुछ सूचनाएं सर्च करना आपके लिए काफी जोखिम भरा हो सकता है। जिनके कारण आपको जेल तक जाना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी जोखिम उठाने वाली सूचनाओं को सर्च मत करें। जैसे आपके सामने बम बनाने का तरीका खोजना कानूनी अपराध है। क्योंकि सुरक्षा एजेंसियां इस पर कड़ी नजर रखती हैं। बता देंगे इस हिस्ट्री पर सुरक्षा एजेंसियों की नज़र पड़ी तो आप सीधा जेल पहुंच सकते हैं। इसलिए अपनी हिस्ट्री में पूछताछ सूचनाएं ना रखें।

मुफ्त कि फिल्में सर्च करने पर लग सकता है इतना जुर्माना
गूगल पर ज्यादात्तर लोग मुफ्त फिल्में प्राप्त करने या देखने की कोशिश करते हैं। यदि आप फिल्म पायरेसी करते या गूगल पर सर्च करते पाए गए तो यह जेल जाने जैसा अपराध है। ऐसा करने पर व्यक्ति को कम से कम तीन साल की जेल होगी और इतना ही नहीं उस व्यक्ति पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है।

हैंकिग से संबंधित सूचना मांगने पर भी रोक
यदि आप गूगल पर हैकिंग ट्यूटोरियल या सॉफ़्टवेयर की खोज उससे संबंधित सूचनाएं मांगते हैं, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हो। यदि कोई यूजर गूगल सर्च की हेल्प से इंटरनेट पर हैकिंग करने की ट्रिक्स खोजता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है और जेल में जाना पड़ सकता है।

अश्लील कंटेंट सर्च करने पर सख्त कानून
गूगल पर गर्भपात और बच्चों से जुड़ा कोई भी अश्लील कंटेंट ढूंढना कानून अपराध है और इससे निपटने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। यदि कोई यूजर ऐसा करता है तो उस यूजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है और उसे 5 से 7 तक की कारावास हो सकती है।