Movie prime

agniveer policy: सरकार ने अग्निवीरों के लिए तैयार की पॉलिसी, सरकारी नौकरी में मिलेगी 5 साल की छूट

agniveer policy: सरकार ने अग्निवीरों के लिए तैयार की पॉलिसी, सरकारी नौकरी में मिलेगी 5 साल की छूट
 
agniveer policy

agniveer policy:अब अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 5 साल की छूट मिलेगी। प्रदेश सरकार ने हरियाणा अग्नि वीर पॉलिसी 2024 को लागू करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। हरियाणा सरकार के इस फैसले का अगले साल सेवानिवृत होने वाले अग्नि वीरों को लाभ मिलने वाला है हरियाणा प्रदेश में करीब 4000 युवा अगले साल सेवानिवृत होकर घर आने वाले हैं।
अग्नि वीर पॉलिसी के तहत अग्नि वीरों को सरकारी और प्राइवेट नौकरी में आरक्षण स्वरोजगार के लिए सस्ते मे आसान लोन आदि सुविधाएं दी जाएगी।

अग्नि वीरों का पहला बेंच जुलाई 2026 में पूरा होने वाला है परन्तु इससे पहले ही उन्हें सुरक्षा कवच के रूप में अग्निवीर पॉलिसी दी है हरियाणा सरकार ने।

केंद्र सरकार की तरफ से 15 जुलाई 2022 से अग्निपथ योजना शुरू की गई। इसके माध्यम से भारतीय सेवा के तीनों अंगों वायु सेना जल सेना थल सेना में अग्नि वीरों को भर्ती किया गया था। इनमें से 25% अग्नि वीरों की सेवा एन सी में नियमित कर दी जाएगी और बाकी को सी से रिटायर्ड कर दिया जाएगा जिन्हें राज्य सरकार 5 साल की छूट पर नौकरी देगी।

हरियाणा से 2022-23 के समय 1830 और 2023 -24 के समय लगभग 2215 युवा अग्नि वीर के रूप में थल सेना ,जल सेना, व वायु सेना में भर्ती हुए थे
इनके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी में दिए जाने वाले लाभों को लेकर नियम सार्वजनिक किए गए हैं। 
अग्नि वीरों को हरियाणा पुलिस, खनन गार्डन,जेल वार्डन तथा spo की भर्ती में 10% होरिजेंटल आरक्षण दिया जाएगा.
इन भर्ती के अलावा ग्रुप सी की सीधी भर्ती में 5% आरक्षण भी अग्नि वीरों को दिया जाएगा।


अग्नि वीर के पहले बेंच के युवाओं को 5 वर्ष की आयु सीमा में भी इस समय छूट दी जाएगी। 

इसके अलावा अग्नि वीरों को संयुक्त पात्रता परीक्षा से भी छूट दी जाएगी। जो अग्नि वीर स्वरोजगार करेंगे उन्हें ₹500000 तक का लोन दिया जाएगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के माध्यम से की जाने वाली भर्ती में अग्नि वीरों की वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा जो उद्योग अग्नि वीरों को ₹30000 से अधिक मासिक वेतनमान पर सेवाओं में रखते हैं तो उन उद्योगों को सरकार ₹70000 वार्षिक सब्सिडी भी उपलब्ध करवाएगी तथा अग्नि वीर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी के रूप में सेवाएं देना चाहते हैं उन्हें गन लाइसेंस प्रदान करने में प्राथमिकता भी दी जाएगी।